राजस्थान में राज्य निर्वाचन आयोग ने गत माह हुए पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में सील बंदकर अभिरक्षा में रखे गये नामांकनों वाली 1109 पंचायतों में से 707 पंचायतों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इन ग्राम पंचायतों में आगामी 15 मार्च को मतदान होगा।
उपसरपंच का चुनाव 16 मार्च को होगा। सरपंच का चुनाव ईवीएम और पंचों के चुनाव मतपत्रों से कराए जाएंगे। मतगणना शाम पांच बजे मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद शुरू हो जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग ने संबंधित जिला कलक्टरों को चुनाव संबंधी तैयारियां पूरी करने के निर्देश जारी कर दिये हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्यामसिंह पुरोहित ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए जिला कलक्टरों को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिये हैं। इति-धीरेन्द्र जैन