मृतक पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट पर राहत इंदौरी का ट्वीट, बोले- आप तो कत्ल का इल्जाम हमीं पर रख दो!
By आदित्य द्विवेदी | Updated: June 29, 2019 14:53 IST2019-06-29T14:53:13+5:302019-06-29T14:53:13+5:30
राजस्थान पुलिस ने गो-तस्करी के शक में मारे गए पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। मशहूर शायर राहत इंदौरी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

मृतक पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट पर राहत इंदौरी का ट्वीट, बोले- आप तो कत्ल का इल्जाम हमीं पर रख दो!
राजस्थान पुलिस ने गो-तस्करी के शक में भीड़ द्वारा मारे गए पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। पुलिस की चार्जशीट में मर चुके शख्स के खिलाफ तमाम आरोप हैं जिनमें गो-तस्करी से लेकर तमाम धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस के इस कारनामे पर मशहूर शायर राहत इंदौरी ने अपने शेर के जरिए प्रतिक्रिया जाहिर की है।
उन्होंने शनिवार को ट्विटर पर लिखा-
मेरे हुजरे में नहीं, और कहीं पर रख दो,
आसमां लाये हो, ले आओ ज़मीं पर रख दो
अब कहाँ ढूंढ़ने जाओगे हमारे कातिल,
आप तो क़त्ल का इल्ज़ाम हमीं पर रख दो!
इस शेर के साथ उन्होंने #PahluKhan भी लिखा। गौरतलब है कि 2017 में राजस्थान के अलवर में पहलू खान की कथित गोरक्षकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में दो प्राथमिकियां दर्ज की गई थी। एक पहलू खान को मारने वाले आरोपियों खिलाफ की गई थी और दूसरी पहलू खान और उनके बेटों और भाई के खिलाफ की गई। जिसमें कहा गया था कि वह बिना जिला कलेक्टर से अनुमति के मवेशियों को लेकर जा रहे थे।
मेरे हुजरे में नहीं, और कहीं पर रख दो,
— Dr. Rahat Indori (@rahatindori) June 29, 2019
आसमां लाये हो, ले आओ ज़मीं पर रख दो...
अब कहाँ ढूंढ़ने जाओगे हमारे कातिल,
आप तो क़त्ल का इल्ज़ाम हमीं पर रख दो....#PehluKhan@BBCHindi@IndiaTodayHINDIhttps://t.co/TQRHXposYs
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस मामले पर कांग्रेस सरकार को निशाने पर रखा है। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी भी सत्ता में बीजेपी की रेप्लिका है। राजस्थान के मुस्लिमों को इसका एहसास करना चाहिए और कांग्रेस पार्टी के ब्रोकरों का बहिष्कार करना चाहिए। 70 साल एक लंबा वक्त होता है और अपना आजाद पॉलिटिकल प्लेटफॉर्म तैयार करो।'
Asaduddin Owaisi: I urge Muslims of Rajasthan to stop supporting Congress which has always betrayed you. Whenever they come to power, they become an exact replica of BJP. When they're in opposition, they shed crocodile tears but when they come to power, they complete BJP's work. https://t.co/sT3MUZflzm
— ANI (@ANI) June 29, 2019
बीजेपी ने भी कांग्रेस पर साधा निशाना
भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्ञानदेव अहूजा ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''स्थानीय लोगों ने पहलू खान का वाहन पकड़ा था जिसमें वह गौ तस्करी कर रहा था और उन्होंने उसे केवल रोका था। पुलिस हिरासत में उसकी मौत हुई थी, स्थानीय लोगों ने उसे नहीं पीटा था। अब जब उसके खिलाफ चार्जशीट दायर हुई है तो कांग्रेस क्रेडिट ले रही है लेकिन उस समय कांग्रेस ने उसके परिवार को आर्थिक मदद दी थी।''
बीजेपी नेता ने कहा, ''पहलू खान, उसके भाई और बेटे आदतन अपराधी थे और लगातार गौ तस्करी में शामिल थे। गौ रक्षकों और हिंदू परिषद पर लगाए गए सारे आरोप गलत थे।''