राजस्थानः अधिकारी अपने माइंडसेट में करें बदलाव, हर महीने की परफॉर्मेंस के आधार पर तैयार होगा रिपोर्ट कार्ड 

By रामदीप मिश्रा | Updated: October 24, 2018 16:49 IST2018-10-24T16:49:34+5:302018-10-24T16:49:34+5:30

समित शर्मा कहा कि अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि उन्हें विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों और गतिविधियों की जानकारी हो ताकि लक्षित वर्ग को लाभान्वित किया जा सके।

Rajasthan: Officials should changes their mindset says samit sharma | राजस्थानः अधिकारी अपने माइंडसेट में करें बदलाव, हर महीने की परफॉर्मेंस के आधार पर तैयार होगा रिपोर्ट कार्ड 

राजस्थानः अधिकारी अपने माइंडसेट में करें बदलाव, हर महीने की परफॉर्मेंस के आधार पर तैयार होगा रिपोर्ट कार्ड 

राजस्थान के उद्योग आयुक्त डॉ. समित शर्मा का कहना है  कि जिला उद्योग केन्द्रों के महाप्रबंधकों के कार्यों का मासिक परफॉर्मेंस के आधार पर रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से माइंडसेट में बदलाव लाने की आवश्यकता प्रतिपादित करते हुए कार्यों का निष्पादन करने को कहा है। 

उन्होंने जोर देकर कहा कि कार्य में आ रही बाधा को दूर कर उसका समाधान निकालना ही सही मायने में अधिकारी की पहचान है। उन्होंने उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए परिणाम हासिल करने को कहा। डॉ. शर्मा ने समयवद्ध कार्यनिष्पादन और बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए स्थानीय प्रशासन से समन्वय बनाने को कहा। 

उन्होंने कहा कि अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि उन्हें विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों और गतिविधियों की जानकारी हो ताकि लक्षित वर्ग को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने अपने स्तर पर चैक लिस्ट तैयार करने को कहा। अतिरिक्त निदेशक डीसी गुप्ता और पीके जैन ने जिला वार प्रगति की समीक्षा की। संयुक्त निदेशक चिम्मन लाल वर्मा ने कम्यूटर प्रजेंटेशन के माध्यम से कार्यक्रमों की जानकारी दी।

वीडियो कॉफ्रेसिंग में संयुक्त निदेशकों में संजीव सक्सैना, एसएस शाह, वितीय सलाहकार हरि सिंह मीणा, उपनिदेशकों में संजय मामगेन, रवीश कुमार, निधी शर्मा, चिरंजी लाल, केके पारीक, रवि गुप्ता, महाप्रबंधकों में जयपुर शहर आरके आमेरिया, जयपुर ग्रामीण सुभाष शर्मा सहित विभाग के अधिकारी व जिलों के महाप्रबंधकों ने हिस्सा लिया।
 

Web Title: Rajasthan: Officials should changes their mindset says samit sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे