राजस्थान: अब पंचायतें 10 लाख रूपये तक के विकास कार्यों की स्वीकृति जारी कर सकेंगी

By भाषा | Updated: October 2, 2021 00:24 IST2021-10-02T00:24:47+5:302021-10-02T00:24:47+5:30

Rajasthan: Now Panchayats will be able to issue approval for development works up to Rs 10 lakh | राजस्थान: अब पंचायतें 10 लाख रूपये तक के विकास कार्यों की स्वीकृति जारी कर सकेंगी

राजस्थान: अब पंचायतें 10 लाख रूपये तक के विकास कार्यों की स्वीकृति जारी कर सकेंगी

जयपुर, एक अक्टूबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्राम पंचायतों द्वारा नवीन कार्यों के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करने की सीमा 5 लाख रूपये से बढ़ाकर 10 लाख रूपये करने की मंजूरी दी है।

गहलोत की इस मंजूरी से पंचायती राज संस्थाओं का वित्तीय सशक्तीकरण होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्य शीघ्रता के साथ सम्पादित हो सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि निर्माण कार्यो एवं सामग्री आदि की लागत बढ़ने के साथ ही श्रमिकों की दरों में बढ़ोतरी होने से ग्राम पंचायतों को विकास कार्य के लिए वित्तीय स्वीकृति की सीमा बढ़ाए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। साथ ही सरपंच संघ राजस्थान की ओर से वित्तीय स्वीकृति की सीमा बढ़ाने की मांग की गई थी।

एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने इस पर सकारात्मक निर्णय करते हुए ग्राम पंचायतों के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी करने की सीमा को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Now Panchayats will be able to issue approval for development works up to Rs 10 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे