राजस्थानः मिलावट के विरूद्ध राष्ट्रव्यापी अभियान, उपभोक्ता आंदोलनकारियों ने की शुरूआत!

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: March 2, 2020 06:33 IST2020-03-02T06:33:11+5:302020-03-02T06:33:11+5:30

इस मौके पर उन्होंने मिलावट को सम्पूर्ण मानव समाज के लिये जानलेवा व घातक बताया तथा एक-दूसरे के प्रति सद्भावना व सौहार्दपूर्ण सोच रखते हुए इस अभियान में जुटने का आव्हान किया.

Rajasthan: Nationwide campaign against adulteration, consumer agitators start! | राजस्थानः मिलावट के विरूद्ध राष्ट्रव्यापी अभियान, उपभोक्ता आंदोलनकारियों ने की शुरूआत!

राजस्थानः मिलावट के विरूद्ध राष्ट्रव्यापी अभियान, उपभोक्ता आंदोलनकारियों ने की शुरूआत!

राजस्थान में कुछ समय पहले हुए उपभोक्ता सम्मेलन में मिलावट के विरूद्व राष्ट्रव्यापी अभियान का एलान किया गया था. रविवार को आईकेन व भारतीय उपभोक्ता परिसंघ के अध्यक्ष डॉ. अनन्त शर्मा ने त्रिपुरा के अगरतला में मिलावट के विरूद्ध राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरूआत की.

इस मौके पर उन्होंने मिलावट को सम्पूर्ण मानव समाज के लिये जानलेवा व घातक बताया तथा एक-दूसरे के प्रति सद्भावना व सौहार्दपूर्ण सोच रखते हुए इस अभियान में जुटने का आव्हान किया.

आल इण्डिया कन्ज्युमर वेलफेयर काउंसिल के तत्वावधान में आयोजित कन्ज्युमर अवेयरनेस नेशनल कांफ्रेस के मुख्यअतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए डाॅ. शर्मा ने कहा कि मिलावट को लेकर बेहद सतर्क रहना जरूरी है, क्योंकि नकली उत्पाद बनने से मानव समाज के स्वास्थ्य पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीसीआई महासचिव देवेन्द्र तिवारी ने की तथा त्रिपुरा उपभोक्ता संगठन के अध्यक्ष आशीष कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला.

याद रहे, राजस्थान बजट के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि मिलावट खोरी के खिलाफ अभियान चलेगा, इसमें आप सहयोग करे. जल्दी ही शुद्ध के लिए युद्ध अभियान वापस शुरू करेंगे. राजस्थान में मिलावट की किसी की हिम्मत नहीं हो, ये प्रयास रहेगा.

इधर, परिसंघ के राष्ट्रीय सचिव निरंजन द्विवेदी का कहना है कि मिलावट से हो रहे दुष्प्रभावों को देखते हुए सीसीआई द्वारा जागरूकता के इस अभियान को प्रारम्भ किया गया है, जिसके तहत सम्बद्ध प्रादेशिक उपभोक्ता संगठनों द्वारा उपभोक्ताओं को सतर्क करने केलिए विविध आयोजन किये जायेंगे.

Web Title: Rajasthan: Nationwide campaign against adulteration, consumer agitators start!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे