राजस्थान निकाय चुनाव: दोपहर एक बजे तक 48.89 प्रतिशत मतदान
By भाषा | Updated: January 28, 2021 14:59 IST2021-01-28T14:59:20+5:302021-01-28T14:59:20+5:30

राजस्थान निकाय चुनाव: दोपहर एक बजे तक 48.89 प्रतिशत मतदान
जयपुर, 28 जनवरी राजस्थान के 20 जिलों के 90 निकायों के लिए बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे तक 48.89 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चलेगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता के अनुसार 20 जिलों के 90 निकायों के लिये दोपहर एक बजे तक 48.89 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उन्होंने बताया कि अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर जिलों के 90 निकायों में 30 लाख से ज्यादा मतदाता हैं।
उन्होंने बताया कि 90 निकायों के 3035 वार्डों के लिए 5253 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है। इन निकायों में कुल 30 लाख 28 हजार 544 मतदाता हैं, जिनमें से 15 लाख 47 हजार 974 पुरुष, 14 लाख 80 हजार 514 महिला और 56 अन्य हैं।
उन्होंने बताया कि समस्त चरणों के लिए मतदान, मतगणना तथा अन्य कार्यों के लिए करीब 30 हजार कर्मियों को तैनात किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।