राजस्थान : मोहन भागवत ने अंतरराष्ट्रीय कलाकार अनवर खान मांगणियार का सम्मान किया

By भाषा | Updated: September 26, 2021 22:08 IST2021-09-26T22:08:40+5:302021-09-26T22:08:40+5:30

Rajasthan: Mohan Bhagwat honors international artist Anwar Khan Manganiyar | राजस्थान : मोहन भागवत ने अंतरराष्ट्रीय कलाकार अनवर खान मांगणियार का सम्मान किया

राजस्थान : मोहन भागवत ने अंतरराष्ट्रीय कलाकार अनवर खान मांगणियार का सम्मान किया

बाड़मेर (राजस्थान), 26 सितंबर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत ने रविवार को सुप्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कलाकार अनवर खान मांगणियार के घर जाकर उनका सम्मान किया।

भागवत ने अपने जोधपुर प्रवास के दौरान खान से मिलने का कार्यक्रम बनाया। खान ने नई दिल्ली में अप्रैल में एक कार्यक्रम के दौरान लोकगीत के माध्यम से भागवत का नाम लेकर उन्हें ‘‘पधारो म्हारे देश’’ के जरिये आमंत्रित किया था।

भागवत रविवार को बाडमेर स्थित खान के घर गये जहां उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।

एक बयान के अनुसार भागवत अनवर खान के घर लगभग एक घंटा रुके, घर के बाहर से ही ढोल बजाते हुए स्वागत कर उनको अंदर ले जाया गया जहां खान ने पारंपरिक वेशभूषा में "वारी जाऊ रे, बलिहारी जाऊ रे म्हारा सदगुरु आंगन आया" गाकर उनका अभिनंदन किया।

सुप्रसिद्ध लोक गायक अनवर खान के साथी कलाकारों, परिवारजनों व उनके शिष्यों से भी सरसंघचालक ने परिचय एवं संवाद किया।

भागवत ने बाड़मेर सह जिला संघचालक मनोहर बंसल, जोधपुर प्रांत और जयपुर प्रांत से साथ आए अन्य संघ प्रचारकों के साथ अनवर खान के घर अल्पाहार लिया। उन्होंने खान को नागपुर आने का निमंत्रण दिया।

अनवर खान मांगणियार अंतरराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त भारत के एक लोकप्रिय मारवाड़ी लोक भजन गायक मिरासी समाज से हैं। वे बइया गांव फतेहगढ़ से है, जो की सीमावर्ती जैसलमेर जिले में है। खान ने 55 से अधिक देशों में अनेक प्रसिद्ध संस्थाओं के मंच से मनमोहक गीत व भजनों की प्रस्तुति दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Mohan Bhagwat honors international artist Anwar Khan Manganiyar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे