राजस्थान: MNIT के स्टार्टअप ने तैयार किये स्पीकर लगे ड्रोन, 500 मीटर की रेंज में अनाउंसमेंट और सेनेटाइजेशन करने में सक्षम

By धीरेंद्र जैन | Updated: April 23, 2020 05:43 IST2020-04-23T05:43:12+5:302020-04-23T05:43:12+5:30

इन स्पीकर लगे ड्रोन के बारे में जानकारी देते हुए एमएनआईटी के इन्क्यूबेशन सेंटर के प्रमुख प्रो. ज्योतिर्मय माथुर ने बताया कि इन ड्रोन को एमएनआईटी के जीरो ग्रेविटी एयरो सिस्टम स्टार्टअप ने इन्क्यूबेशन सेंटर में ही तैयार किया है और ये रिकाॅर्डेड ऑडियों की सहायता से अनाउंसमेंट करने के अतिरिक्त सेनेटाइजेशन भी कर सकते हैं।

Rajasthan: MNIT startup designed speaker drones, capable of announcement and sanitization | राजस्थान: MNIT के स्टार्टअप ने तैयार किये स्पीकर लगे ड्रोन, 500 मीटर की रेंज में अनाउंसमेंट और सेनेटाइजेशन करने में सक्षम

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना महामारी से निरंतर जूझ रहे राजस्थान में जयपुर स्थित मालवीय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमएनआईटी) से एक राहत भरा समाचार मिला है। यहां के एक स्टार्टअप ने स्पीकर लगे ड्रोन तैयार किए हैं। जिनकी सहायता से कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में पुलिस को रिकाॅर्डेड ऑडियों की सहायता से अनाउंसमेंट करने में मदद मिल सकेगी। इन ड्रोन्स में लगे स्पीकर्स की रेंज 500 मीटर की है।

कोरोना महामारी से निरंतर जूझ रहे राजस्थान में जयपुर स्थित मालवीय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमएनआईटी) से एक राहत भरा समाचार मिला है। यहां के एक स्टार्टअप ने स्पीकर लगे ड्रोन तैयार किए हैं। जिनकी सहायता से कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में पुलिस को रिकाॅर्डेड ऑडियों की सहायता से अनाउंसमेंट करने में मदद मिल सकेगी। इन ड्रोन्स में लगे स्पीकर्स की रेंज 500 मीटर की है।

इन स्पीकर लगे ड्रोन के बारे में जानकारी देते हुए एमएनआईटी के इन्क्यूबेशन सेंटर के प्रमुख प्रो. ज्योतिर्मय माथुर ने बताया कि इन ड्रोन को एमएनआईटी के जीरो ग्रेविटी एयरो सिस्टम स्टार्टअप ने इन्क्यूबेशन सेंटर में ही तैयार किया है और ये रिकाॅर्डेड ऑडियों की सहायता से अनाउंसमेंट करने के अतिरिक्त सेनेटाइजेशन भी कर सकते हैं। ये ड्रोन 10 किलो वजन उठाने में भी सक्षम हैं। स्टार्टअप से जुड़े शुभम राजावत ने बताया कि प्रदेश के 15 जिलों में पुलिस को लॉकडाउन के दौरान क्षेत्रों में मॉनिटरिंग के लिए सर्विलांस वाले ड्रोन उपलब्ध कराए हैं।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बीजू जाॅर्ज जोसेफ ने बताया कि हमने एमएनआईटी के स्टार्टअप से लाइव अनाउंसमेंट करने वाले ड्रोन बनाने को कहा है। अभी रिकॉर्डेड ऑडियो वाले ड्रोन बने हैं और अभी कमिश्नरेट में 15 ड्रोन से क्षेत्र की मॉनिटरिंग की जा रही है।

Web Title: Rajasthan: MNIT startup designed speaker drones, capable of announcement and sanitization

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे