जयपुर, 27 दिसम्बर राजस्थान के अलवर जिले के शाहजहांपुर के पास रविवार को एक कार और लोडिंग जीप की भिडंत में खींवसर से विधायक नारायण बेनीवाल और उनके साथी घायल हो गये।
बेनीवाल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक हैं और नागौर से लोकसभा सदस्य हनुमान बेनीवाल के भाई हैं। हनुमान बेनीवाल शाहजंहापुर में केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि विधेयको के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
बहरोड थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि दुर्घटना उस समय घटित हुई जब विरोधप्रदर्शन स्थल की तरफ जा रही नारायण बेनीवाल की कार मालवाहक जीप से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि बेनीवाल के सिर और पांव में चोट लगी है जबकि कार में सवार उनके साथी प्रदीप कुमार भी हादसे में घायल हुये हैं।
उन्होंने बताया कि दोनों को उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।