राजस्थान : नाबालिग ने कुल्हाड़ी से वार कर माता-पिता की हत्या की
By भाषा | Updated: December 16, 2021 15:28 IST2021-12-16T15:28:35+5:302021-12-16T15:28:35+5:30

राजस्थान : नाबालिग ने कुल्हाड़ी से वार कर माता-पिता की हत्या की
जयपुर, 16 दिसंबर राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर थानाक्षेत्र में बुधवार रात को 16 वर्षीय नाबालिग ने कुल्हाड़ी से वार कर अपने माता-पिता की हत्या कर दी और छोटे भाई को घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना के समय आरोपी के पिता शिवपाल (45), और माता इंद्रा (42) घर में सो रहे थे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल छोटे भाई को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि शिवपाल के बडे़ बेटे ने कुल्हाड़ी से उन पर वार किया था, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।