राजस्थान: न्यूनतम तापमान बढ़ा, कुछ दिनों में हो सकती है बारिश

By भाषा | Updated: December 23, 2021 15:25 IST2021-12-23T15:25:17+5:302021-12-23T15:25:17+5:30

Rajasthan: Minimum temperature rises, it may rain in a few days | राजस्थान: न्यूनतम तापमान बढ़ा, कुछ दिनों में हो सकती है बारिश

राजस्थान: न्यूनतम तापमान बढ़ा, कुछ दिनों में हो सकती है बारिश

जयपुर, 23 दिसंबर राजस्थान के अनेक हिस्सों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले सप्ताह राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।

बीती रात राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान करौली में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं फतेहपुर में यह 5.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 6.4 डिग्री, चुरू में 6.6 डिग्री, धौलपुर में 7.1 डिग्री, भीलवाड़ा में 7.2 डिग्री व डबोक में 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के कुछ भागों में एक पश्चिमी विक्षोभ 24 दिसंबर से जबकि दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसंबर से सक्रिय होगा।

इसके प्रभाव से 26,27 और 28 दिसंबर के दौरान राज्य के उत्तरी व आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Minimum temperature rises, it may rain in a few days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे