राजस्थान लोकसभा चुनावः यहां देखिए बीजेपी के जीते और कांग्रेस के हारे हुए उम्मीदवारों की लिस्ट

By रामदीप मिश्रा | Published: May 23, 2019 05:30 PM2019-05-23T17:30:06+5:302019-05-23T17:30:06+5:30

राजस्थान लोकसभा चुनावः सूबे में बीजेपी 24 लोकसभा सीटों पर लड़ी थी, जहां उसने जीत हासिल की और एक सीट एनडीए के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल के लिए छोड़ दी थी। उन्होंने भी जीत हासिल कर ली।

Rajasthan Lok Sabha Election Result 2019: BJP and Congress winning loosing candidates list on 25 Lok Sabha Seat | राजस्थान लोकसभा चुनावः यहां देखिए बीजेपी के जीते और कांग्रेस के हारे हुए उम्मीदवारों की लिस्ट

Demo Pic

लोकसभा चुनाव 2019 में एक बार फिर नरेंद्र मोदी लहर के आगे कांग्रेस टिक नहीं सकी है और राजस्थान में 2014 की तरह इस बार भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने क्लीन स्वीप किया। कांग्रेस यहां खाता भी नहीं खोल सकी है। सूबे में बीजेपी 24 लोकसभा सीटों पर लड़ी थी, जहां उसने जीत हासिल की और एक सीट एनडीए के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल के लिए छोड़ दी थी। उन्होंने भी जीत हासिल कर ली। आइए आपको बताते हैं बीजेपी के जीते हुए और कांग्रेस के हार हुए उम्मीदवारों की सूची...

 

सीट का नामबीजेपी के जीते हुए प्रत्याशीकांग्रेस के हारे हुए प्रत्याशी
बीकानेर लोकसभा सीटअर्जुम राम मेघवालमदन गोपाल मेघवाल
झालावाड़-बारां लोकसभा सीटदुष्यंत सिंहप्रमोद शर्मा
जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीटराज्यवर्धन सिंह राठौरकृष्णा पुनिया
बाड़मेर लोकसभा सीटकैलाश चौधरीमानवेंद्र सिंह
जोधपुर लोकसभा सीटगजेंद्र सिंह शेखावतवैभव गहलोत
नागौर लोकसभा सीटहनुमान बेनीवालज्योति मिर्धा
श्रीगंगानगर लोकसभा सीटनिहालचंद चौहानभरतराम मेघवाल
चूरू लोकसभा सीटराहुल कस्वांरफीक मंडेलिया
झुंझुनूं लोकसभा सीटनरेंद्र खींचड़श्रवण कुमार
सीकर लोकसभा सीटसुमेधानंद सरस्वतीसुभाष महेरिया
अलवर लोकसभा सीटबालकनाथजितेंद्र सिंह
भरतपुर लोकसभा सीटरंजिता कोहलीअभिजीत कुमार जाटव
करौली धौलपुर लोकसभा सीटमनोज राजौरियासंजय कुमार जाटव
दौसा लोकसभा सीटजसकौर मीनासविता मीना
टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीटसुखवीर सिंह जौनपुरियानमो नारायण मीना
अजमेर लोकसभा सीटभागीरथी चौधरीरीजू झुझुनवाला
पाली लोकसभा सीटपीपी चौधरीबद्रीराम जाखड़
जालोर लोकसभा सीट देवजी पटेलरतन देवसी
उदयपुर लोकसभा सीटअर्जुनलाल मीणारघुवीर सिंह मीना
चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीटसीपी जोशीगोपाल सिंह इडवा
बांसवाड़ा लोकसभा सीटकनकमल कटारारामपाल शर्मा
राजसमंद लोकसभा सीटदिया कुमारीदेवकी नंदन गुर्जर
भीलवाड़ा लोकसभा सीटसुभाष चंद्र बहेड़ियारामपाल शर्मा
कोटा लोकसभा सीटओम बिड़लाराम नारायण मीना
जयपुर लोकसभा सीटरामचरण वोहराज्योति खंडेलवाल

 

राजस्थानः 25 सीटों पर इस बार लगभग 66 प्रतिशत मतदान

राजस्थान में लोकसभा चुनाव की सभी 25 सीटों पर इस बार लगभग 66 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रदेश की सभी सीटों पर हुए मतदान की आज मतगणना की गई। यहां मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच लड़ाई रही है। सूबे में दो चरणों में चुनाव करवाए गए थे। पहले चरण की 13 सीटों पर वोटिंग 29 अप्रैल और दूसरे चरण की 12 सीटों पर वोटिंग छह मई को करवाई गई थी। राज्य के पहले चरण की 13 लोकसभा सीटों पर 68.17 प्रतिशत और दूसरे चरण की 12 लोकसभा सीटों 63.78 प्रतिशत मतदान हुआ था। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2014 में मतदान का कुल प्रतिशत 63.11 था।

राजस्थानः पहले और दूसरे चरण की वोटिंग

प्रथम चरण में 13 लोकसभा सीटों में टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां शामिल था। यहां पर 29 अप्रैल को मतदान करवाया गया। दूसरे चरण में 12 लोकसभा सीटों में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर शामिल था। यहां 6 मई को मतदान हुआ।

इस बार राजस्थान में 4 करोड़ से अधिक थे वोटर्स

इस बार राज्य में कुल 4 करोड़, 86 लाख, 3 हजार, 329 मतदाता थे। इसमें 2 करोड़, 53 लाख, 86 हजार, 133 पुरुष और 2 करोड़, 32 लाख, 16 हजार, 965 महिला मतदाता हैं। 1 लाख, 24 हजार, 100 सर्विस मतदाता भी थे। लोकसभा चुनाव 2014 की तुलना में 27 लाख, 38 हजार, 82 पुरुष और 28 लाख, 70 हजार, 385 महिला एवं 25 हजार, 297 सर्विस वोटर्स लोकसभा चुनाव-2019 में बढ़े।

English summary :
Rajasthan Lok Sabha Election Result 2019: BJP and Congress winning loosing candidates list on 25 Lok Sabha Seat. 17th Lok Sabha Results vote counting is on 23rd May.


Web Title: Rajasthan Lok Sabha Election Result 2019: BJP and Congress winning loosing candidates list on 25 Lok Sabha Seat



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Rajasthan Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/rajasthan.