लोकसभा चुनावः यहां BJP ने लगाया जीत का चौका, केंद्रीय मंत्री ने मारी हैट्रिक, कांग्रेस हुई बुरी तरह परास्त

By रामदीप मिश्रा | Published: May 23, 2019 02:40 PM2019-05-23T14:40:16+5:302019-05-23T14:56:57+5:30

बीकानेर लोकसभा सीट से इस समय बीजेपी के अर्जुन राम मेघवाल सांसद हैं। वह इस समय नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री हैं। अर्जुन राम मेघवाल के सामने कांग्रेस ने उनके मौसेरे भाई मदन गोपाल मेघवाल को मैदान में उतारा था।

Rajasthan Lok Sabha Election Result 2019: Bikaner about to register it's 4th consecutive win against Congress | लोकसभा चुनावः यहां BJP ने लगाया जीत का चौका, केंद्रीय मंत्री ने मारी हैट्रिक, कांग्रेस हुई बुरी तरह परास्त

Demo Pic

Highlightsलोकसभा चुनाव 2019 की वोटिंग के बाद आज (23 मई) मतगणना की गई। इस बीच राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की बढ़त बनी हुई है।बीकानेर लोकसभा सीट से इस समय बीजेपी के अर्जुन राम मेघवाल सांसद हैं। बीकानेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस अपनी खोई जमीन को वापस पाने की जुगत में लगी हुई थी। उसने आखिरी बार 1999 में चुनाव जीता था।

लोकसभा चुनाव 2019 की वोटिंग के बाद आज (23 मई) मतगणना की गई। इस बीच राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की बढ़त बनी हुई है। यहां मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच था। वहीं, बीकानेर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने  जीत का चौका लगाया है। साथ ही साथ सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने हैट्रिक मारी है।

बीकानेर लोकसभा सीट

बीकानेर लोकसभा सीट से इस समय बीजेपी के अर्जुन राम मेघवाल सांसद हैं। वह इस समय नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री हैं। अर्जुन राम मेघवाल के सामने कांग्रेस ने उनके मौसेरे भाई मदन गोपाल मेघवाल को मैदान में उतारा था। उन्हें बीजेपी ने करारी हार दी है। बता दे, बीजेपी 2004 से लेकर अब तक यहां जीत हासिल करते हुए आ रही है। उसने लगातार तीन बार यहां से चुनाव जीता और इस बार भी उसने कांग्रेस को परास्त किया।

महाराजा करणी सिंह रहे चार बार सांसद 

बीकानेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस अपनी खोई जमीन को वापस पाने की जुगत में लगी हुई थी। उसने आखिरी बार 1999 में चुनाव जीता था। वहीं, बीजेपी ने पहली बार 1996 में जीत हासिल की थी। इस सीट पर अभी तक 16 बार लोकसभा चुनाव हुए हैं। जिसमें छह बार कांग्रेस, चार बार बीजेपी, एक बार भारतीय लोकदल, एक बार सीपीएम और चार बार निर्दलीय उम्मीदवारों का कब्जा रहा है। यह निर्दलीय उम्मीदवार कोई और नहीं बल्कि महाराजा करणी सिंह थे। 1957 से 1971 तक इस सीट पर उन्ही का कब्जा रहा।

पिछले चुनाव के आंकड़े

चुनाव आयोग के मुताबिक, साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीकानेर सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 15 लाख, 91 हजार, 425 थी, जिसमें से 9 लाख, 28 हाजर, 640 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था और 58.35 फीसदी वोटिंग हुई थी। बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल के खाते में 5 लाख, 84 हजार, 932 वोट गए थे। वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार शंकर पन्नू को 2 लाख, 76 हजार, 853 वोट मिले थे। कुल मिलाकर बीजेपी ने कांग्रेस को 3 लाख, 8 हजार, 79 वोटों के अंतराल से हराया था।

English summary :
Rajasthan Lok Sabha Election Result 2019: Bikaner about to register it's 4th consecutive win against Congress at this Lok Sabha Seat of Rajasthan in the 17th Lok Sabha Chunav results.


Web Title: Rajasthan Lok Sabha Election Result 2019: Bikaner about to register it's 4th consecutive win against Congress



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Rajasthan Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/rajasthan. Know more about Bikaner Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/rajasthan/bikaner/