राजस्थान: टिड्डी दल ने चौपट की फसल, सदमे से किसान की मौत, जोधपुर संभाग के कई जिले प्रभावित

By धीरेंद्र जैन | Updated: January 30, 2020 03:53 IST2020-01-30T03:53:28+5:302020-01-30T03:53:28+5:30

जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व सीमावर्ती बाड़मेर जिले के गुढामलानी क्षेत्र के पीपराली गांव में टिड्डियों का हमला हुआ था जिसमें यहां के एक किसान निम्बाराम के 35 बीघा खेत में बोई गई सारी फसल पूरी तरह चौपट हो गई।

Rajasthan: Locusts kill crop, shock farmer died, many districts of Jodhpur division affected | राजस्थान: टिड्डी दल ने चौपट की फसल, सदमे से किसान की मौत, जोधपुर संभाग के कई जिले प्रभावित

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान के पश्चिमी जिलों में पाकिस्तान की ओर से आ रहे टिड्डीदलों ने जोधपुर संभाग में अधिकांश फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। इसके कारण किसान सदमे में हैं और इसी सदमे के चलते बाड़मेर के एक किसान की मौत हो गई।

राजस्थान के पश्चिमी जिलों में पाकिस्तान की ओर से आ रहे टिड्डीदलों ने जोधपुर संभाग में अधिकांश फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। इसके कारण किसान सदमे में हैं और इसी सदमे के चलते बाड़मेर के एक किसान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसान ने तीन लाख रुपये का कर्ज ले रखा था और टिड्डियों के हमले में उसकी पूरी फसल चौपट हो गई।

जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व सीमावर्ती बाड़मेर जिले के गुढामलानी क्षेत्र के पीपराली गांव में टिड्डियों का हमला हुआ था जिसमें यहां के एक किसान निम्बाराम के 35 बीघा खेत में बोई गई सारी फसल पूरी तरह चौपट हो गई। किसान ने अपने परिवार के साथ बर्तनों से आवाज कर इस हमले को नाकाम करने की भरसक कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाया और उजड़े हुए खेतों को देखकर लगे सदमे के चलते उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां किसान की मौत हो गई।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की ओर से आ रही इन टिड्डियों का हमला लगातार जारी है। जिससे किसानों की रबी की बुवाई कर चुके किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कुछ दिन पूर्व भी बालोतरा के किटनोद गांव में टिड्डियों के हमले से हुए नुकसान के कारण एक अन्य किसान भागाराम की मौत हो चुकी है।

Web Title: Rajasthan: Locusts kill crop, shock farmer died, many districts of Jodhpur division affected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे