Rajasthan Ki Taja Khabar: कोरोना वायरस से संक्रमित तबलीगी जमात के लोग की बढ़ रही संख्या, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन परेशान

By भाषा | Published: April 4, 2020 01:07 PM2020-04-04T13:07:27+5:302020-04-04T13:27:02+5:30

भीलवाड़ा शहर एवं जयपुर के रामगंज इलाके के बाद तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के संक्रमित होने के बढ़ते मामले राज्य के स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों के लिए नयी चुनौती बन गए हैं। राज्य में तबलीगी जमात के सदस्यों और उनके संपर्क में आए लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित होने के कम से कम 41 मामले अब तक सामने आ चुके हैं।

Rajasthan Ki Taja Khabar: Increasing number of Tabligi Jamaat people infected with corona virus create challenges for health-administration department | Rajasthan Ki Taja Khabar: कोरोना वायरस से संक्रमित तबलीगी जमात के लोग की बढ़ रही संख्या, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन परेशान

तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के संक्रमित होने के बढ़ते मामले राज्य के स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों के लिए नयी चुनौती बन गए हैं।

Highlightsतबलीगी जमात से जुड़े लोगों के संक्रमित होने के बढ़ते मामले राज्य के स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों के लिए नयी चुनौती बन गए हैं।पूरे राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या शनिवार दोपहर तक 198 हो गयी।

जयपुर। भीलवाड़ा शहर एवं जयपुर के रामगंज इलाके के बाद तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के संक्रमित होने के बढ़ते मामले राज्य के स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों के लिए नयी चुनौती बन गए हैं। राज्य में तबलीगी जमात के सदस्यों और उनके संपर्क में आए लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित होने के कम से कम 41 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। पूरे राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या शनिवार दोपहर तक 198 हो गयी।

राज्य में तबलीगी जमात से जुड़े लोगों या उनके संपर्क में आए लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के मामले तेजी से सामने आए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि नयी दिल्ली के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर या मरकज के आसपास के इलाके से यहां आए या इन लोगों के संपर्क में आए 700 से ज्यादा लोग राजस्थान में हैं। मरकज से लौटे तबलीगी जमात के चार लोगों के संक्रमित होने का पहला मामला बुधवार को टोंक में सामने आया था। इसके बाद शनिवार सुबह तक ऐसे 41 लोग सामने आ चुके हैं।

इनमें तबलीगी जमात के सदस्यों के अलावा उनसे संपर्क में आए लोग भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के 33 में से 18 जिलों में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें भी टोंक, भरतपुर,धौलपुर, दौसा और बीकानेर ऐसे जिले हैं जिनमें सामने आए पहले मामले तबलीगी जमात के सदस्यों से जुड़े हैं। राजस्थान पुलिस में अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) खुफिया उमेश मिश्रा ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘हमने अब तक जमात से जुड़े 703 लोगों को चिह्नित किया है। इनमें दिल्ली में मरकज में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए लोग और उन लोगों के संपर्क में आए व्यक्ति शामिल हैं। इस तरह के और लोगों को चिह्नित करने का काम लगातार चल रहा है।'’

उन्होंने कहा, ‘‘ इन 703 लोगों में से 381 दूसरे राज्यों के और 10 नेपाल के हैं। इस तरह के लोगों को घर पर पृथक वास में रखा गया है या अस्पतालों में पृथक वार्ड में रखा गया है। जमात से जुड़े लोगों की उपस्थिति और आवागमन चुरू, झुंझुनू, सीकर, अलवर, भरतपुर और टोंक जिले के मुस्लिम बहुल इलाकों में ज्यादा देखा गया है। हनुमानगढ़, गंगानगर, करौली, जोधपुर, बाड़मेर, जयपुर और दौसा में भी ये लोग मिले हैं।’’ मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने कहा, ‘‘हमारे लिए शुरुआती चुनौती भीलवाड़ा था लेकिन उसके बाद जयपुर के रामगंज में वायरस संक्रमण के मामले अचानक बढ़ गए। अब तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के मामले नयी चुनौती बन गए हैं। ऐसे मामलों की शुरुआत टोंक से हुई जहां पहले ही कर्फ्यू लगा है और लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।'’ राजस्थान में अब तक कोरोनो वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 55 मामले जयपुर से हैं जिनमें से 13 लोग तबलीगी जमात के सदस्य हैं।

Web Title: Rajasthan Ki Taja Khabar: Increasing number of Tabligi Jamaat people infected with corona virus create challenges for health-administration department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे