Rajasthan Ki Taja Khabar: 66 नये पॉजिटिव के साथ राजस्थान में हुए 3127 मरीज, जोधपुर में मिले 73 संक्रमित

By धीरेंद्र जैन | Published: May 5, 2020 06:28 PM2020-05-05T18:28:26+5:302020-05-05T18:30:27+5:30

इसके साथ ही जयपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 51 पर जा पहुंची है और प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 82 पहुंच गई।

Rajasthan Ki Taja Khabar 3127 patients in Rajasthan with 66 new positives, 73 infected in Jodhpur | Rajasthan Ki Taja Khabar: 66 नये पॉजिटिव के साथ राजस्थान में हुए 3127 मरीज, जोधपुर में मिले 73 संक्रमित

Rajasthan Ki Taja Khabar: 66 नये पॉजिटिव के साथ राजस्थान में हुए 3127 मरीज, जोधपुर में मिले 73 संक्रमित

Highlightsजयपुर में 19, चित्तौड़गढ़ में 9, कोटा में 9, भीलवाड़ा और टोंक में 2-2, अजमेर और भरतपुर में 1-1 संक्रमित मिला। इसके साथ ही जयपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 51 पर जा पहुंची है।

जयपुर:राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या आज अब तक सामने आए 66 मामलों के साथ बढ़कर 3127 पर पहुंच गई। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आज अब तक सामने आए 66 नये मामलों में से सर्वाधिक 23 जोधपुर में मिले हैं जिससे यहां रोगियों की संख्या बढ़कर 744 हो गई है।

जयपुर में 19, चित्तौड़गढ़ में 9, कोटा में 9, भीलवाड़ा और टोंक में 2-2, अजमेर और भरतपुर में 1-1 संक्रमित मिला। जयपुर में एक साथ पांच मौत होना सामने आया। इसके साथ राज्य में मौतों की कुल संख्या 82 पहुंच गई।

राजस्थान में कोरोना के सर्वाधिक मामलों वाले जयपुर शहर में हालांकि गत कुछ दिनों से नये मामलों में कुछ कमी आई लेकिन अब जयपुर में कोरोना के चलते मरने वालों की गति बढ़ गई है। गत दो सप्ताह में आज सहित यह छठा अवसर है जब 4 या उससे अधिक लोगों ने जान गंवाई। सोमवार को 4 और आज 5 लोगों ने अपनी जान गंवाई।

इसके साथ ही जयपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 51 पर जा पहुंची है और प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 82 पहुंच गई।

वहीं, राजस्थान के पहले कोरोना एपिसेंटर बने भीलवाड़ा में सोमवार को 44 दिन के बाद कफ्र्यू में कुछ छूट दी गई, लेकिन मार्केट में इतनी भीड़ उमड़ी कि जिला प्रशासन ने लगभग 4 घंटे में ही छूट वापस ले ली।   वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर में सोमवार का दिन कोरोना महामारी के दौर का सबसे बुरा दिन रहा। जब एक ही दिन में सर्वाधिक 89 मरीज सामने आए। जिसके साथ यहां संक्रमितों की संख्या 721 संक्रमित हो गई। वहीं दो लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हो गई।

प्रदेश में संक्रमण के सर्वाधिक 1045 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित जयपुर में मिले हैं। वहीं जोधपुर में 744 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 221, अजमेर में 173, टोंक में 136, नागौर में 119, भरतपुर में 115, चित्तौड़गढ़ में 99, बांसवाड़ा में 66, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 41, भीलवाड़ा में 39, बीकानेर में 38 कोरोना के मरीज मिले हैं। वहीं इसके अलावा पाली में 28, दौसा में 21, धौलपुर- उदयपुर में 15-15, चूरू में 14, अलवर में 12, हनुमानगढ़ में 11, सवाईमाधोपुर में 8, डूंगरपुर व सीकर में 7-7, राजसमंद एवं प्रतापगढ में 4-4,  करौली-बाड़मेर में 3-3 रोगी मिले हैं। वहीं बारां में 1 संक्रमित मिला है।

Web Title: Rajasthan Ki Taja Khabar 3127 patients in Rajasthan with 66 new positives, 73 infected in Jodhpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे