Rajasthan Ki khabar: जोधपुर सड़क हादसे में नवविवाहित जोड़े समेत 11 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात
By भाषा | Updated: March 14, 2020 15:21 IST2020-03-14T15:21:55+5:302020-03-14T15:21:55+5:30

Rajasthan Ki khabar: जोधपुर सड़क हादसे में नवविवाहित जोड़े समेत 11 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत पर शनिवार को दुख जताया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, “मैं उन लोगों के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करता हूं जो इस दुर्घटना में मारे गए और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
राजस्थान में शनिवार को हुए सड़क हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। यह हादसा जोधपुर जिले के बलोतरा - फालोदी राजमार्ग पर हुआ जब एक कार शेरगढ़ उपमंडल में सोइनतारा गांव के पास सामने से आते ट्रक से टकरा गई।
पुलिस ने बताया कि कार में सवार लोग प्रसिद्ध लोक देवता बाबा रामदेव के मंदिर में पूजा करने के लिए बलोतरा शहर के रामदेवरा से बाड़मेर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया जबकि वाहनों को अलग करने के लिए क्रेन मंगाई गई और शव निकाले गए।