राजस्थान: कॉलेज के शिक्षक पर दो लड़कों ने बदला लेने के लिए किया हमला, कर्मचारियों ने पीटा

By एएनआई | Updated: March 20, 2019 14:17 IST2019-03-20T14:17:42+5:302019-03-20T14:17:42+5:30

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दोनों युवक अपने दोस्त का बदला लेने गये थे जिसे इसी विश्विद्यालय के अध्यापक ने पीटा था।

rajasthan jhunjhunu friends of student attack college teacher beaten up | राजस्थान: कॉलेज के शिक्षक पर दो लड़कों ने बदला लेने के लिए किया हमला, कर्मचारियों ने पीटा

राजस्थान: कॉलेज के शिक्षक पर दो लड़कों ने बदला लेने के लिए किया हमला, कर्मचारियों ने पीटा

राजस्थान के झुंझनू में श्री जगदिशप्रसाद झाबरमल टिबरेवाल विश्वविद्यालय में दो युवकों के साथ कॉलेज के कर्मचारियों के मारपीट का मामला सामने आया है। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दोनों युवक अपने दोस्त का बदला लेने गये थे जिसे इसी विश्वविद्यालय के अध्यापक ने पीटा था।

मामले की जानकारी देते हुए झुंझनू सदर पुलिस स्टेशन के एसएचओ सुरेश ने बताया दो युवकों के साथ मारपीट मंगलवार को हुई थी। एएनआई के अनुसार पुलिस ने बताया, 'कालेज मे हुए विवाद का पता चलते ही पुलिस वहां पहुंच गई थी। हमें यह पता चला है कि दो लड़के झगड़े के मकसद से कॉलेज में घुसे थे। इसके बाद उन दोनों और कॉलेज के कर्मचारियों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। इसमें एक या दो शिक्षकों को भी चोट आई है।' 

पुलिस ने साथ बताया, 'एक छात्र को अध्यापक ने दो दिन पहले डांटा था। दो छात्र जो परिसर में घुसे थे वह कॉलेज के छात्र नहीं थे। हम मामले की जांच कर रहे हैं।'
 
बहरहाल, दो युवकों मे से एक ने अपने बचाव में कहा है कि 'एक अध्यापक ने मेरे चचेरे भाई को थप्पड़ मारा था। इसके बाद उसने मुझे फोन किया और बुलाया। हम वहां यही पता करने गए थे कि हुआ क्या है। हालांकि, कॉलेज कर्मचारियों और अध्यापकों ने हमें बेरहमी से पीटा।

Web Title: rajasthan jhunjhunu friends of student attack college teacher beaten up

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे