राजस्थान में कोविड केस 53 हजार के पार, 795 लोगों की मौत, 17 लाख 40 हजार से अधिक सैंपलों की जांच
By धीरेंद्र जैन | Updated: August 10, 2020 21:09 IST2020-08-10T21:09:37+5:302020-08-10T21:09:37+5:30
अलवर में 101, कोटा में 100, बीकानेर में 79, जयपुर में 58, बाड़मेर में 40, अजमेर में 21, झुंझुनू में 19, नागौर में 18, डूंगरपुर में 16, प्रतापगढ़ में 14, बांसवाड़ा में 9, टोंक में 6, दौसा में 3, चूरू में 2, उदयपुर में 1 कोरोना संक्रमित मिला है। वहीं, 6 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 795 हो गई। रविवार को भी 1169 नये कोरोना मरीज मिले थे।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 7981 (इनमें 47 ईरान से आए) मामले मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में हैं। (file photo)
जयपुरः राजस्थान में जुलाई माह में शुरु हुआ 1000 से अधिक नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं आज चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में मिले 598 नये कोरोना पाॅजीटिव के साथ आंकड़ा बढ़कर 53095 हो गया है।
आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 111 मामले सीकर में सामने आए। वहीं, अलवर में 101, कोटा में 100, बीकानेर में 79, जयपुर में 58, बाड़मेर में 40, अजमेर में 21, झुंझुनू में 19, नागौर में 18, डूंगरपुर में 16, प्रतापगढ़ में 14, बांसवाड़ा में 9, टोंक में 6, दौसा में 3, चूरू में 2, उदयपुर में 1 कोरोना संक्रमित मिला है। वहीं, 6 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 795 हो गई। रविवार को भी 1169 नये कोरोना मरीज मिले थे।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 17 लाख 40 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 53095 लोग कोरोना पॉजीटव मिले हैं।
वहीं, इन संक्रमितों में से कुल 38354 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 795 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी चुकी है। ऐसे में अब राजस्थान में कुल 13946 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 7981 (इनमें 47 ईरान से आए) मामले मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में हैं।
जयपुर में 6540 (2 इटली के नागरिक), अलवर में 5264, पाली में 3139, भरतपुर में 2860, कोटा में 2775, बीकानेर में 2636, अजमेर में 2615, बाड़मेर में 1767, नागौर में 1721, उदयपुर में 1644, धौलपुर में 1475, सीकर में 1461, जालौर में 1250, भीलवाड़ा में 1005, सिरोही में 962, झालावाड़ में 773, राजसमंद में 744, डूंगरपुर में 732, चूरू में 719 और झुंझुनूं में 713 कोरोना के मरीज अब तक मिल चुके हैं।
जबकि, चित्तौड़गढ़ में 410, करौली में 399, टोंक में 384, दौसा में 360, हैं। श्रीगंगानगर में 342, सवाई माधोपुर में 305, बांसवाड़ा में 290, बूंदी में 255, जैसलमेर में 255 (इनमें 14 ईरान से आए), बारां में 250, हनुमानगढ़ में 241 और प्रतापगढ़ में 220 कोरोना मरीज अब तक मिल चुके है। वहीं, बीएसएफ के 85 जवानों के साथ ही अन्य राज्यों से राजस्थान आए 189 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुकेे हैं।
राजस्थान में कोरोना से अब तक 795 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सर्वाधिक 217 मरीजों की मौत हुई। जबकि, जोधपुर में 83, भरतपुर में 56, अजमेर में 55, कोटा में 45, बीकानेर में 48, नागौर में 34, पाली में 31, अलवर में 23, धौलपुर में 18, बाड़मेर में 14, उदयपुर में 13, सिरोही, में 11, सवाई माधोपुर और सीकर में 11-11, राजसमंद में 10, बारां-भीलवाड़ा में 8-8,करौली में 7, झुंझुनूं और चित्तौड़गढ़ में 6-6, जालौर और टोंक में 4-4, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, श्रीगंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, बूंदी और हनुमानगढ़ में 1-1 कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों से राजस्थान में आए 38 मरीजों की भी मौत हो चुकी है।