आरबीएम अस्पताल प्रशासन की लापरवाही, पुलिसकर्मी की मौत, परिजन बोले- ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर लगाए

By धीरेंद्र जैन | Published: October 1, 2020 09:45 PM2020-10-01T21:45:55+5:302020-10-01T21:45:55+5:30

परिजनों के हंगामे का समाचार सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जिला कलेक्टर भरतपुर ने मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। जबकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि रोगी की हालत गंभीर होने के कारण उसकी मृत्यु हुई। परिजनों का कहना है कि राजस्थान पुलिस में कार्यरत पुरुषोत्तम की ड्यूटी पुलिस कंट्रोल रूम में लगी हुई थी।

Rajasthan jaipur CM Ashok Gehlot RBM hospital administration death policeman family put empty cylinders of oxygen | आरबीएम अस्पताल प्रशासन की लापरवाही, पुलिसकर्मी की मौत, परिजन बोले- ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर लगाए

रुषोत्तम की एआरडीएस, सेप्टीसिमिया और मल्टीपल ऑर्गन फैलियर की वजह से उसकी मृत्यु हुई है। अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।

Highlightsकाम ज्यादा होने की वजह से वह बिलकुल भी आराम नहीं कर पा रहा था। इसी वजह से उसकी तबीयत खराब हो गई। सांस लेने में तकलीफ होने पर उपचार के लिए आरबीएम अस्पताल लाया गया था। लेकिन, यहां ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार ही नहीं था।अस्पताल प्रशासन ने पुरुषोत्तम को चैथी मंजिल पर शिफ्ट दिया गया। फिर उसे आईसीयू में भेजा गया।

जयपुरः राजस्थान के भरतपुर जिले के आरबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत होने पर मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और अस्पताल प्रशासन को लापरवाही के आरोप लगाया।

परिजनों के हंगामे का समाचार सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जिला कलेक्टर भरतपुर ने मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। जबकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि रोगी की हालत गंभीर होने के कारण उसकी मृत्यु हुई। परिजनों का कहना है कि राजस्थान पुलिस में कार्यरत पुरुषोत्तम की ड्यूटी पुलिस कंट्रोल रूम में लगी हुई थी।

लेकिन, काम ज्यादा होने की वजह से वह बिलकुल भी आराम नहीं कर पा रहा था। इसी वजह से उसकी तबीयत खराब हो गई। परिजनों ने अब 50 लाख मुआवजा और उसके बेटे को नौकरी दिए जाने की मांग की है। मृतक पुलिसकर्मी पुरुषोत्तम के बड़े भाई प्रीतम सिंह का आरोप है कि कि कसौदा निवासी मेरे भाई की सवेरे अचानक तबियत बिगड गई एवं सांस लेने में तकलीफ होने पर उपचार के लिए आरबीएम अस्पताल लाया गया था। लेकिन, यहां ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार ही नहीं था।

अस्पताल प्रशासन ने पुरुषोत्तम को चैथी मंजिल पर शिफ्ट दिया गया। फिर उसे आईसीयू में भेजा गया। लेकिन यहां हाॅस्पीटल स्टाफ ने ऑक्सीजन देने के लिए जो सिलेंडर लगाया, उसमें गैस नहीं थी। फिर दूसरा सिलेंडर मंगवाया गया, लेकिन, दुर्भाग्य से वह भी खाली था। कुछ देर बाद ही समय परउपचार के अभाव में पुरुषोत्तम की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर आरबीएम के अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ. के. सी. बंसल ने कहा कि इस मामले में जिला प्रशासन को तथ्यात्मक रिपोर्ट भेज दी गई है। दरअसल, पुरुषोत्तम की एआरडीएस, सेप्टीसिमिया और मल्टीपल ऑर्गन फैलियर की वजह से उसकी मृत्यु हुई है। अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।

बीकानेर में ट्रेलर और कार की भीषण भिड़ंत में तीन लोगों की मौत

राजस्थान के बीकानेर जिले के पेमासर के पास जयपुर रोड पर आज सवेरे एक कार और ट्रेलर में हुई भीषण भिड़ंत में कार में सवार पूगल एसएचओ के साथ, एक पुलिस कांस्टेबल सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें कार से निकलवा कर पीबीएम हॉस्पिटल के भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा तीनों को मृत घोषित कर दिया गया।  

जानकारी के अनुसार, पूगल एसएचओ महावीर प्रसाद, कांस्टेबल काशीराम व एक अन्य व्यक्ति किसी मामले में वांछित बदमाश की खोज में बीकानेर आए थे और सवेरे पूगल वापस लौट रहे थे। इस दौरान जयपुर रोड स्थित पेमासर के पास कार और ट्रेलर में भीषण टक्कर हो गई। इससे तीनों कार में भी फंसे रह गए।

इस दौरान एसएचओ महावीर व काशीराम की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीसरे व्यक्ति को अस्पताल लेकर पहुंची। जहां उसने दम तोड़ दिया। तीनों के शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। मृतक एसएचओ महावीर सिंह जी 1996 बैच सब इंस्पेक्टर थे। जो हनुमानगढ़ जिले की नोहर तहसील के रतनपुरा गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी थी। जिसमें बेटी की शादी हो चुकी है।

Web Title: Rajasthan jaipur CM Ashok Gehlot RBM hospital administration death policeman family put empty cylinders of oxygen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे