राजस्थान में कोरोना केस 18427, मरने वाले की संख्या बढ़कर 426, सीएम गहलोत बोले-सरकारी अस्पतालों से किया काबू

By धीरेंद्र जैन | Published: July 2, 2020 08:54 PM2020-07-02T20:54:48+5:302020-07-02T20:54:48+5:30

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज समाचार लिखे जाने तक सामने आए 115 नए कोरोना पाॅजीटिव मामलों के राजस्थान में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 18427 पर पहुंच गई है। आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 21  उदयपुर में आए हैं।

Rajasthan jaipur CM Ashok Gehlot Corona case 18427 death toll rises 426 control over government hospitals | राजस्थान में कोरोना केस 18427, मरने वाले की संख्या बढ़कर 426, सीएम गहलोत बोले-सरकारी अस्पतालों से किया काबू

प्रदेश में अब तक कुल 8 लाख 39 हजार से अधिक सैंपलों की जांच में कुल 18427 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके है। (file photo)

Highlightsदौसा और झुंझुनू में 2-2, अलवर, बाड़मेर, बूंदी, डूंगरपुर, सवाई माधोपुर में 1-1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है।प्रदेश में हुई 5 लोगों की मौत के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों का मौत का आंकड़ा 426 हो गया है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रिकाॅर्ड 298 नए मामले सामने आए थे।

जयपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि गुजरात, दिल्ली और मुंबई में सरकारें कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए निजी अस्पतालों पर निर्भर रही और इसीलिए वहां कोरोना के मामले अधिक हैं। जबकि हमने राजस्थान में सवाई मानसिंह अस्पताल द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए प्रबन्धन किया और इसी का परिणाम है कि राजस्थान में मरीजों की मौत और मरीजों की संख्या दोनों ही अन्य राज्यों की तुलना में कम हैं।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज समाचार लिखे जाने तक सामने आए 115 नए कोरोना पाॅजीटिव मामलों के राजस्थान में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 18427 पर पहुंच गई है। आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 21  उदयपुर में आए हैं।

राज्य में कोरोना से मरने वालों का मौत का आंकड़ा 426

वहीं, बीकानेर में 12, धौलपुर और राजसमंद में 10-10, जयपुर और जालौर में 9-9, नागौर में 8, भरतपुर में 6, करौली और सिरोही में 5-5, अजमेर और कोटा में 4-4, बारां, दौसा और झुंझुनू में 2-2, अलवर, बाड़मेर, बूंदी, डूंगरपुर, सवाई माधोपुर में 1-1 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है।

वहीं दूसरे राज्य से राजस्थान में आया एक व्यक्ति भी कोरोना पाॅजीटिव पाया गया है। वहीं प्रदेश में हुई 5 लोगों की मौत के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों का मौत का आंकड़ा 426 हो गया है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रिकाॅर्ड 298 नए मामले सामने आए थे।

प्रदेश में अब तक कुल 8 लाख 39 हजार से अधिक सैंपलों की जांच में कुल 18427 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके है। वहीं, इनमें से 14643 मरीज उपचार के बाद पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 428 मरीजों की कोरोना के चलते अब तक प्रदेष में मौत हो चुकी है। ऐसे में अब राजस्थान में महज 3356 एक्टिव मामले ही शेष रहे हैं। प्रदेश में संक्रमण के सर्वाधिक 3371 (2 इटली के नागरिक) मामले राजधानी जयपुर के हैं।

प्रतापगढ़ में 42 और बूंदी में 15 कोरोना के मरीज

वहीं, जोधपुर में 2819 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1639, पाली में 1120, उदयपुर में 734, धौलपुर में 701, कोटा में 680, नागौर में 649, सीकर में 566, अजमेर में 536, सिरोही में 512, डूंगरपुर में 444, झालावाड़ में 375, झुंझुनूं में 372, बाडमेर और बीकानेर में 359-359, चूरू में 327, जालौर में 309, राजसमंद में 267, भीलवाड़ा में 256, चित्तौड़गढ़ में 211, टोंक में 201 कोरोना संक्रमित अब तक मिल चुके हैं। वहीं, दौसा में 145, जैसलमेर में 126 (इनमें 14 ईरान से आए), उदयपुर में 123, सवाई माधोपुर में 106, करौली में 103, बांसवाड़ा में 99, बारां में 67, हनुमानगढ़ 63, श्रीगंगानगर 59, प्रतापगढ़ में 42 और बूंदी में 15 कोरोना के मरीज अब तक सामने आ चुके हैं।

जयपुर में सर्वाधिक 163 की मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 426 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सर्वाधिक 163 की मौत हुई। वहीं, जोधपुर में 53, भरतपुर में 34, कोटा में 23, अजमेर में 18, बीकानेर में 15, नागौर में 12, पाली में 9, सवाई माधोपुर में 7, अलवर, सीकर और चित्तौड़गढ़ में 6, भीलवाड़ा और सिरोही में 5-5, बाडमेर, धौलपुर, करौली और बारां में 4-4, गंगानगर, दौसा और उदयपुर में 3-3, झुंझुनू, चूरू, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, अन्य राज्यों से राजस्थान में आए 28 व्यक्तियों की भी कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।



प्रदेष की राजधानी जयपुर में पिछले एक सप्ताह में 5 हजार से अधिक शादियां हुई हैं और इसके चलते जयपुर में कोरोना विस्फोट हो सकता हैं, ऐसी संभावना जताई जा रही है। इन समारोहों में प्रषासन की 50 लोगों की गाइडलाइन के अनुसार भी लगभग 2.5 लाख लोग इसमें शामिल हुए है।

प्रशासन का अनुमान इससे अधिक लोगों के इन समारोहों में भाग लेने का है। जयपुर जिला कलेक्टर जोगाराम ने बताया कि अब 7 दिन का अभियान चलाया जा रहा है। इसमें एसडीएम की निगरानी में तहसीलदार, गिरदावर और पटवारी इन शादियों में शामिल लोगों की छानबीन करेंगे।

Web Title: Rajasthan jaipur CM Ashok Gehlot Corona case 18427 death toll rises 426 control over government hospitals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे