राजस्थान को नहीं मिल रहे पर्याप्त मात्रा में टीके: गहलोत

By भाषा | Updated: July 5, 2021 16:09 IST2021-07-05T16:09:05+5:302021-07-05T16:09:05+5:30

Rajasthan is not getting enough vaccines: Gehlot | राजस्थान को नहीं मिल रहे पर्याप्त मात्रा में टीके: गहलोत

राजस्थान को नहीं मिल रहे पर्याप्त मात्रा में टीके: गहलोत

जयपुर, पांच जुलाई राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को फिर कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के वास्ते टीकाकरणक के लिए राजस्थान को केंद्र से पर्याप्त टीके नहीं मिल रहे हैं। गहलोत ने केंद्र से राज्य को पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध करवाने की मांग की है।

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘राज्य में आज टीके की लगभग 70 हजार खुराक बची हैं जो आज लगा दी जाएंगी। टीकों की कमी के कारण आज भी अधिकांश जिलों में टीकाकरण बंद हो गया है। राजस्थान को आवश्यकता के मुताबिक टीके केन्द्र सरकार से नहीं मिल पा रहे हैं जिसके कारण बार-बार टीकाकरण रूक जाता है।’’

मुख्यमंत्री ने लिखा है, ‘‘राजस्थान में टीकों की वेस्टेज (बर्बादी) भी नेगेटिव है लेकिन टीकों की कमी के कारण आमजन परेशान है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं केन्द्र सरकार से पुन: निवेदन करता हूं कि राजस्थान को पर्याप्त मात्रा में टीके दिये जाएं जिससे जल्द से जल्द टीकाकरण का काम पूरा हो सके एवं तीसरी लहर का खतरा समाप्त हो सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan is not getting enough vaccines: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे