राजस्थान: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में बिना मास्क के छात्रों के साथ शिक्षकों को भी नहीं मिलेगा परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश

By धीरेंद्र जैन | Published: June 17, 2020 08:52 PM2020-06-17T20:52:15+5:302020-06-17T20:52:15+5:30

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा 18 जून से शुरू होगी और परीक्षा में प्रवेशपत्र के साथ मास्क की भी अनिवार्यता रहेगी।

Rajasthan: In the Secondary Education Board examination students and teachers will not get admission in examination center without mask | राजस्थान: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में बिना मास्क के छात्रों के साथ शिक्षकों को भी नहीं मिलेगा परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा 18 जून से शुरू होगी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsराजस्थान में आज मिले को 122 नए कोरोना संक्रमितों के साथ राजस्थान में आंकड़ा बढ़कर 13338 हो गया है।प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले 2630 जयपुर में हैं और सबसे ज्यादा मौत (309) भी जयपुर में ही हुई है।

जयपुर।राजस्थान में आज मिले को 122 नए कोरोना संक्रमितों के साथ राजस्थान में आंकड़ा बढ़कर 13338 हो गया है। आज मिले मामलों में सर्वाधिक 8 मामले भरतपुर में मिले हैं। इसके अतिरिक्त, जयपुर और झुंझुनू में 14-14, नागौर में 13, सिरोही में 3, अजमेर और अलवर में 2-2, दौसा, डूंगरपुर और झालावाड़ में 1-1 संक्रमित मिला। दूसरे राज्य से आए 2 व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव मिले है। वहीं, जयपुर में हुई 1 मौत के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 309 हो गई।

राजस्थान में 18 जून से शुरू होने वाले प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा में अब परीक्षा केन्द्रों का नजारा पूर्णतया बदला हुआ होगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के लिए प्रवेशपत्र के साथ ही मास्क की अनिवार्यता रहेगी एवं बिना मास्क के छात्रों के साथ शिक्षकों और परीक्षा से जुड़े अन्य कर्मचारियों को भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिल सकेगा।

जयपुर में बिना पास वाले ट्रकों को मिली मंजूरी

प्रदेश की राजधानी जयपुर में ट्रकों का प्रवेश चैबीसों घंटे बंद करने का विरोध होते देखकर एसीपी अजय लांबा ने जयपुर व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुभाष गोयल और ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल आनंद से वार्ता करने के पश्चात परकोटे के बाजारों में खाद्य सामग्री लाने वाले वाले ट्रकों को बिना पास प्रवेश देने पर सहमति हो गई है।

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/coronavirus-in-rajasthan/'>राजस्थान में कोरोना</a> संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 13338 हो गया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 13338 हो गया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सबसे ज्यादा संक्रमण जयपुर में आए सामने

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले 2630 जयपुर में हैं। यहां 2630 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2219 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1097, पाली में 844, उदयपुर में 624, कोटा में 548, नागौर में 568, डूंगरपुर में 391, अजमेर में 432, झालावाड़ में 346, सीकर में 406, चित्तौड़गढ़ में 201, सिरोही में 315, टोंक में 187, जालौर में 204, भीलवाड़ा में 196, राजसमंद में 168, झुंझुनूं में 260, चूरू में 208, बीकानेर में 138, जैसलमेर में 95 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 90, बाड़मेर में 144 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल चुके है। वहीं अलवर में 315, धौलपुर में 188, दौसा में 96, बारां में 62, सवाई माधोपुर में 63, करौली में 45, हनुमानगढ़ में 43, प्रतापगढ़ में 14, श्रीगंगानगर में 26, बूंदी में 10 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। वहीं अन्य राज्यों से प्रदेश में आए 68 लोग भी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।

जयपुर में ही हुई है राज्य में सबसे ज्यादा मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 309 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 139 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 28, भरतपुर में 19, कोटा में 18, अजमेर में 12, नागौर में 10, पाली में 8, सिरोही, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बारां में 4, अलवर, भीलवाड़ा और करौली में 3-3, धौलपुर, उदयपुर, दौसा, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, गंगानगर, झुंझुनू, राजसमंद, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। दूसरे राज्य से आए 23 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

Web Title: Rajasthan: In the Secondary Education Board examination students and teachers will not get admission in examination center without mask

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे