राजस्थान: घूस प्रकरण में आईएएस अधिकारी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 23, 2020 20:00 IST2020-12-23T20:00:29+5:302020-12-23T20:00:29+5:30

राजस्थान: घूस प्रकरण में आईएएस अधिकारी गिरफ्तार
जयपुर, 23 दिसंबर राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आईएएस अधिकारी और बारां जिले के पूर्व कलेक्टर इंद्र सिंह राव को बुधवार को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी की टीम ने गत नौ दिसंबर को बारां के तत्कालीन जिला कलेक्टर इंद्र सिंह के निजी सहायक (पीए) को पेट्रोल पम्प का अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) जारी करने की ऐवज में 1.40 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।
इस मामले में कलेक्टर की भूमिका संदिग्ध होने पर राज्य सरकार ने उसी रात उन्हें उनके पद से हटा कर पदस्थापन की प्रतीक्षा (एपीओ) में रख दिया था।
ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया, ''उक्त मामले की जांच से तत्कालीन जिला कलेक्टर इंद्र सिंह राव के खिलाफ उनकी भूमिका के संबंध में पर्याप्त सबूत मिलने पर राव को बुधवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया।''
उन्होंने कहा कि आरोपी अधिकारी के आवास पर तलाशी भी ली जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।