राजस्थान: स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा- अब तक 12 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि

By भाषा | Published: March 20, 2020 10:18 PM2020-03-20T22:18:53+5:302020-03-20T22:18:53+5:30

डॉ रघु शर्मा ने मीडिया से कहा कि इटली के पति-पत्नी को छोड़कर अब तक 12 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। दो तीन लोगों में अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।

Rajasthan: Health Minister Raghu Sharma says 12 people infected with Coronavirus so far Confirmed | राजस्थान: स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा- अब तक 12 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में अब तक 12 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसमें इटली का जोड़ा शामिल नहीं है जिनका कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज हो चुका है।

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में अब तक 12 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसमें इटली का जोड़ा शामिल नहीं है जिनका कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज हो चुका है।

डॉ रघु शर्मा ने मीडिया से कहा कि इटली के पति-पत्नी को छोड़कर अब तक 12 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। दो तीन लोगों में अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।

इतावली दंपत्ति में से 69 वर्षीय पुरुष की गुरूवार रात दिल का दौरा पड़ने से एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा के एक निजी अस्पताल के चिकित्सक के संक्रमित होने का मामला गंभीर है। उन्होंने कहा कि जब एक चिकित्सक कोविड—19 का पॉजिटिव पाया गया है तो वायरस के समाज में फैलने की स्थिति खतरनाक है।

शर्मा ने कहा कि भीलवाड़ा में कर्फ्यू लागू किया गया है और सीमाओं को सील कर दिया गया है। संक्रमित चिकित्सक ने कई लोगों का इलाज किया होगा। अस्पताल में 253 लोग हैं और देखना है कि कितने लोग संक्रमण से प्रभावित हुए हैं।

उन्होंने भीलवाड़ा के लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने और बाहरी लोगों को सीमा में नहीं आने के लिये निर्देशित किया है।

Web Title: Rajasthan: Health Minister Raghu Sharma says 12 people infected with Coronavirus so far Confirmed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे