Rajasthan ki Taza Khabar: कोरोना वायरस पर राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- इस होली में चीनी उत्पादों के इस्तेमाल से बचें
By भाषा | Updated: March 9, 2020 15:28 IST2020-03-09T15:28:00+5:302020-03-09T15:28:00+5:30
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी रविवार रात अधिकारियों के साथ बैठक की और हालात का जायजा लिया। गहलोत ने कहा कि कुल 309 नमूने मिले हैं

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा (फाइल फोटो)
जयपुर: राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने सोमवार को लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर इस बार होली पर वे चीन के उत्पादों का इस्तेमाल नहीं करें। उन्होंने कहा कि राज्य में हालात काबू में हैं लेकिन लोगों को सतर्क रहना चाहिए और बुखार या जुकाम जैसे लक्षण नजर आने पर चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।
मंत्री रघु शर्मा ने एक वीडियो में कहा, ‘‘लोगों को होली पर चीन के उत्पादों और रासायनिक रंगों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। प्राकृतिक रंग और गुलालों का प्रयोग करें।’’ उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ के लोगों ने हालात को संभालने का अच्छा काम किया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी रविवार रात अधिकारियों के साथ बैठक की और हालात का जायजा लिया। गहलोत ने कहा कि कुल 309 नमूने मिले हैं जिनमें से 304 की रिपोर्ट नेगेटिव जबकि दो लोगों (इतालवी जोड़ा) पॉजीटिव आई है। तीन नमूनों की जांच चल रही है।