शिक्षा का बेहतरीन माहौल बनाने के लिए काम कर रही है राजस्थान सरकार: गहलोत

By भाषा | Updated: August 8, 2021 19:19 IST2021-08-08T19:19:39+5:302021-08-08T19:19:39+5:30

Rajasthan government working to create best environment for education: Gehlot | शिक्षा का बेहतरीन माहौल बनाने के लिए काम कर रही है राजस्थान सरकार: गहलोत

शिक्षा का बेहतरीन माहौल बनाने के लिए काम कर रही है राजस्थान सरकार: गहलोत

जयपुर, आठ अगस्त राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि सरकार राज्य में उच्च शिक्षा के लिए बेहतरीन माहौल तैयार करने के मकसद से प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है और राजस्थान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो चुका है।

गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जय मीनेष आदिवासी विश्वविद्यालय, रानपुर (कोटा) के शिलान्यास तथा आदिवासी मीना बालिका छात्रावास, प्रतापनगर (जयपुर) के लोकार्पण समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘‘विगत मात्र ढाई वर्ष में ही 123 नए राजकीय महाविद्यालय खोले गए हैं, ताकि युवाओं को उनके गांव के नजदीक ही उच्च शिक्षा की सुविधा मिल सके।’’

उन्होंने कहा कि आज राजस्थान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो चुका है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय के साथ ही अन्य वर्गों में शिक्षा के प्रसार की दिशा में अखिल भारतीय श्री मीना सामाजिक एवं शैक्षणिक समिति, कोटा का यह प्रयास सराहनीय है। इस कदम से युवाओं का शैक्षणिक और सामाजिक विकास हो सकेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी पिछली सरकार के दौरान वर्ष 2013 में नगर विकास न्यास, कोटा ने रियायती दर पर 30 एकड़ भूमि इस विश्वविद्यालय के लिए आवंटित की थी। यह खुशी की बात है कि 15 करोड़ की लागत से बनने वाले इस विश्वविद्यालय के भवन का आज शिलान्यास हुआ है। आशा है कि जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूरा होगा और यहां शैक्षणिक गतिविधियां शुरू होंगी। इसी तरह जयपुर में 3000 वर्ग मीटर भूखण्ड पर बने आदिवासी मीना बालिका छात्रावास का फायदा प्रतिभावान बालिकाओं को मिल सकेगा।’’

गहलोत ने कहा, ‘‘जरूरतमंद वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को पेशेवर पाठ्यक्रम एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना लागू की है। उन्होंने कहा कि मेधावी छात्राओं के लिए कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना लागू की गई है, जिसके तहत दी जाने वाली स्कूटी की संख्या प्रतिवर्ष 2,500 से बढ़ाकर 10 हजार से अधिक कर दी गई है। साथ ही दिव्यांगों को भी स्कूटी दी जाएगी। इस प्रकार प्रतिवर्ष करीब 13 हजार स्कूटी का वितरण होगा।’’

इस बीच, नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि अखिल भारतीय श्री मीना सामाजिक एवं शैक्षणिक समिति द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कोटा एवं जयपुर में बालिका छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं, जिनका लाभ बड़ी संख्या में ग्रामीण परिवेश से आई छात्राओं को मिल रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कोटा में जय मीनेष विश्वविद्यालय स्थापित करने का जो बीड़ा संस्था ने उठाया है, वह समय से पूरा होगा।

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि प्रदेश में स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं। बीते ढाई वर्ष में 32 नए कन्या महाविद्यालय खोले गए हैं, जिनसे बालिका शिक्षा का परिदृश्य बदलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan government working to create best environment for education: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे