राजस्थानः मंत्री मीणा ने बताया- समर्थन मूल्य पर सूबे में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद होगी शुरू
By रामदीप मिश्रा | Updated: January 7, 2019 19:57 IST2019-01-07T19:57:10+5:302019-01-07T19:57:10+5:30
शासन सचिव मुग्धा सिन्हा ने आगामी गेहूं खरीद की आवश्यक तैयारियों के लिये सोमवार (7 जनवरी) शासन सचिवालय आयोजित बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये।

राजस्थानः मंत्री मीणा ने बताया- समर्थन मूल्य पर सूबे में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद होगी शुरू
राजस्थान के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात मंत्री रमेश चंद मीणा ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में एक अप्रैल और कोटा संभाग में 15 मार्च से गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद प्रारम्भ की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह खरीद नैफेड, एफसीआई, राजफैड एवं तिलम संघ के माध्यम से 30 जून तक चलेगी।
शासन सचिव मुग्धा सिन्हा ने आगामी गेहूं खरीद की आवश्यक तैयारियों के लिये सोमवार (7 जनवरी) शासन सचिवालय आयोजित बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये।
उन्होनें बताया कि गेहूं के लिये 1840 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिये किसानों को ऑनलाइन पंजीयन करवाना होगा और वरीयता के आधार पर किसानों को तुलाई के लिये तारीख का आवंटन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि समर्थन मूल्य पर गेहूं का बेचान करने के लिये इच्छुक किसान को गिरदावरी को ऑनलाइन पंजीयन के समय अपलोड करना होगा। किसानों को गिरदावरी उपलब्ध कराने के लिये राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान कर दिये गये हैं।
सिन्हा ने बताया कि किसानों की सहूलियत के लिये अधिक से अधिक खरीद केन्द्र स्थापित करने के लिये एफसीआई, राजफैड एवं तिलम संघ को निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि खरीद की सुचारू व्यवस्था के लिये मानव संसाधन का आंकलन करने के भी निर्देश दिये ताकि खरीद के समय उनकी उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके तथा खरीद के समय अव्यवस्था न हो।
शासन सचिव ने बताया कि समर्थन मूल्य पर खरीद के समय उसके भण्डारण और बारदान की उपलब्धता एक बड़ी समस्या होती है। खरीद के दौरान इनकी समस्या न हो इसके लिये खाद्य विभाग, एफसीआई, राजफैड एवं तिलम संघ को आवश्यक कदम उठाने के लिये निर्देश दे दिये गये हैं। उन्होंने खरीद के समय किसानों को भुगतान की समस्या न हो इसके लिये रिवॉल्विंग फण्ड की आवश्यकता का आंकलन करने का निर्देश प्रदान किये।