राजस्थान सरकार ने 10 आरएएस अधिकारियों का तबादला किया

By भाषा | Updated: June 12, 2021 12:21 IST2021-06-12T12:21:25+5:302021-06-12T12:21:25+5:30

Rajasthan government transferred 10 RAS officers | राजस्थान सरकार ने 10 आरएएस अधिकारियों का तबादला किया

राजस्थान सरकार ने 10 आरएएस अधिकारियों का तबादला किया

जयपुर, 12 जून राजस्थान सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 10 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें से पांच अधिकारियों को पदस्थापन की प्रतीक्षा (एपीओ) में रखा गया है। कार्मिक विभाग ने शुक्रवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किया।

इसके तहत आरएएस अधिकारी परशुराम धानका को भू प्रबंध अधिकारी टोंक, आनंदी लाल वैष्णव को जयपुर विकास प्राधिकरण में अतिरिक्त आयुक्त, राम खिलाड़ी मीणा को अतिरिक्त जिला कलक्टर दौसा व गोवर्धन लाल शर्मा को नागरिक सुरक्षा विभाग, जयपुर में उपनिदेशक पद पर तैनात किया गया है।

आदेश के तहत जहां छह आरएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है वहीं प्रतीक्षारत चार अधिकारियों को पदस्थापित किया गया है। वहीं, पांच आरएएस अधिकारियों को प्रतीक्षारत रखा गया है जिनमें हनुमान राम चौधरी, मुकेश कुमार मूंड, सुरेश कुमार यादव, लोकेश कुमार मीणा और रामनिवास जाट शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan government transferred 10 RAS officers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे