राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच राज्य सरकार ने कोविड-19 को लेकर उठाया बड़ा कदम, राज्यपाल ने लोगों से की ये अपील

By सुमित राय | Published: July 25, 2020 05:49 PM2020-07-25T17:49:35+5:302020-07-25T17:54:05+5:30

राजस्थान सरकार ने राजनीतिक उठापटक के बीच कोविड-19 के खिलाफ जंग को लेकर बड़ा कदम उठाया है।

Rajasthan Government today started a Plasma Bank at Sawai Man Singh Hospital in Jaipur for treatment of COVID-19 patients | राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच राज्य सरकार ने कोविड-19 को लेकर उठाया बड़ा कदम, राज्यपाल ने लोगों से की ये अपील

राजस्थान सरकार ने जयपुर से सवाई मानसिंह अस्पताल में प्लाज्मा बैंक की शुरुआत की। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsराजस्थान सरकार ने शनिवार को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में प्लाज्मा बैंक की शुरुआत की।राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोविड-19 से ठीक हो चुके मरीजों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की।

राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से जंग के लिए बड़ा कदम उठाया है और शनिवार को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में प्लाज्मा बैंक की शुरुआत की। बता दें कि राजस्थान की राजनीतिक उठापटक फिलहाल थमते हुए नजर नहीं आ रहा है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार विधानसभा सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं।

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सवाई मानसिंह अस्पताल में प्लाज्मा बैंक की शुरुआत के बाद कोविड-19 से ठीक हो चुके मरीजों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की। उन्होंने कहा, "मैं सभी कोविड-19 से ठीक हो चुके लोगों को अपने प्लाज्मा दान करने की अपील करता हूं।"

राजस्थान में कोविड-19 के 9029 एक्टिव केस मौजूद

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राजस्थान में अब तक 34178 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 602 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। राजस्थान में अब तक 24547 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं और राज्य में 9029 एक्टिव केस मौजूद हैं।

भारत में कोविड-19 के 4 लाख 56 हजार एक्टिव केस मौजूद

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 13 लाख 36 हजार 861 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 31358 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। देश में अब तक 8 लाख 49 हजार 431 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं, जबकि 4 लाख 56 हजार 71 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Rajasthan Government today started a Plasma Bank at Sawai Man Singh Hospital in Jaipur for treatment of COVID-19 patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे