जमकर बेचो शराब, नहीं तो डंडा चलाएगी राजस्थान सरकार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 9, 2019 12:52 PM2019-08-09T12:52:12+5:302019-08-09T12:52:12+5:30

एक तरफ जहां शराब की बिक्री और खपत को नियंत्रित और कम करने के लिए कई तरह के अभियान चलाए जाते हैं, कई तरह के प्रोग्राम किए जाते हैं वहीं राजस्थान की सरकार है जो शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए नए नियम बना रही है...

Rajasthan government to hotel and bars Sell more liquor or be fined | जमकर बेचो शराब, नहीं तो डंडा चलाएगी राजस्थान सरकार

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsसरकार ने इस साल पहले से ही शराब की कीमतें, लाइसेंस फीस और टैक्स बढ़ा दिया है।पिछले कुछ दिनों में लगभग 300 बार, होटल को जुर्माना देने का नोटिस दिया गया है। डिपार्टमेंट ने भारत में निर्मित विदेशी शराब की कीमत भी 15 परसेंट बढ़ा दिया है।

अल्कोहल की खपत को कम करने पर जोर देने के बजाय राजस्थान की सरकार उसमें तेजी लाने पर जोर दे रही है। इसके लिए राज्य सरकार तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। शराब की बिक्री बढ़ने से उससे होने वाली आय के जरिए सरकार अपने वित्तीय खजाने की भरने की तैयारी में है।

राजस्व बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने इस साल पहले से ही शराब की कीमतें, लाइसेंस फीस और टैक्स बढ़ा दिया है। लेकिन अब यह होटल, रेस्टोरेंट और बीयर लाउंज को शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए मजबूर कर रहे हैं।

पिछले कुछ दिनों में लगभग 300 बार, होटल को जुर्माना देने का नोटिस दिया गया है। यह नोटिस इसलिए दिया गया कि इन होटल और बार ने पिछले साल की तुलना में 10 परसेंट अधिक शराब बेंचने में सफल नहीं रहे।

होटल बार ऑनर वेलफेयर एसोसिएशन के सेक्रेटरी दिलीप तिवारी का कहना है कि अथॉरिटी चाहती है कि हम 10 परसेंट अधिक शराब की बिक्री करें। लेकिन बार और लाउंज की बढ़ती संख्या से होटल में कॉम्पिटिशन बढ़ गया है। इस वजह से होटल 10 परसेंट अधिक शराब की बिक्री कर पाने में सफल नहीं हो रहे हैं। अब इन होटलों को पिछले साल की तुलना में अधिक शराब की बिक्री न कर पाने की वजह से पेनाल्टी भरने का नोटिस जारी किया जा रहा है।

यह विरोधाभासी है कि एक तरफ तो सरकार शराब के दाम बढ़ाती जा रही है और चाहती है कि हम ज्यादा बिक्री करें। 30 जून को दाम बढ़ने के बाद 109 रुपये के बीयर की कीमत 127 रुपये हो गई है। डिपार्टमेंट ने भारत में निर्मित विदेशी शराब की कीमत भी 15 परसेंट बढ़ा दिया है।

पहले सिर्फ रिटेल शॉप पर ही ये पॉलिसी लागू होती थी कि हर साल शराब की बिक्री में 10 परसेंट की बढ़त करनी होती थी। लेकिन यही नियम होटलों पर लगाने का कोई तर्क नहीं बनता।

 तिवारी का कहना है कि इसी साल बार की कीमत 7 से 8 लाख रुपये बढ़ा दी गई है। दूसरे शराब की बढ़ी कीमतों की वजह से उसकी बिक्री पहले से ही घटी हुई है। 

Web Title: Rajasthan government to hotel and bars Sell more liquor or be fined

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे