Rajasthan Government: 1369 नए पद सृजित और 201 करोड़ रुपए स्वीकृति, विधानसभा चुनाव से पहले कानून-व्यवस्था पर फोकस, कई शहर में और खोले जाएंगे नए पुलिस थाने और चौकियां

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 8, 2023 15:32 IST2023-04-08T15:31:07+5:302023-04-08T15:32:06+5:30

Rajasthan Government: वैर (भरतपुर), परबतसर (नागौर), खैरवाड़ा (उदयपुर), एडीएफ (धौलपुर) एवं लालसोट (दौसा) में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय खोले जाएंगे।

Rajasthan Government sarkari jobs 1369 new posts created Rs 201 crore approved focus law and order before assembly elections police stations and outposts  | Rajasthan Government: 1369 नए पद सृजित और 201 करोड़ रुपए स्वीकृति, विधानसभा चुनाव से पहले कानून-व्यवस्था पर फोकस, कई शहर में और खोले जाएंगे नए पुलिस थाने और चौकियां

हेड कांस्टेबल एवं कनिष्ठ सहायक के 1-1 तथा कांस्टेबल मय ड्राइवर के 4-4 पद कुल 63 पद सृजित होंगे।

Highlightsमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए पुलिस कार्यालयों, थानों एवं चौकियों को खोलने की मंजूरी दी है।1369 पदों के सृजन और अन्य आवश्यक संसाधनों के लिए लगभग 201 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी दी है। हेड कांस्टेबल एवं कनिष्ठ सहायक के 1-1 तथा कांस्टेबल मय ड्राइवर के 4-4 पद कुल 63 पद सृजित होंगे।

Rajasthan Government: राजस्‍थान सरकार कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नए थाने एवं चौकियां खोलेगी तथा इस सिलसिले में 1309 नए पद सृजित किये जायेंगे। एक सरकारी प्रवक्‍ता ने बताया कि राज्‍य सरकार कानून व्यवस्था को अधिक मजबूत करने अहम निर्णय ले रही है तथा इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए पुलिस कार्यालयों, थानों एवं चौकियों को खोलने की मंजूरी दी है।

उन्होंने इन कार्यालयों के लिए 1369 पदों के सृजन और अन्य आवश्यक संसाधनों के लिए लगभग 201 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी दी है। एक बयान के अनुसार इसके तहत वैर (भरतपुर), परबतसर (नागौर), खैरवाड़ा (उदयपुर), एडीएफ (धौलपुर) एवं लालसोट (दौसा) में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय खोले जाएंगे।

इन कार्यालयों हेतु प्रति कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सहायक उप निरीक्षक एवं कनिष्ठ सहायक के 1-1 तथा कांस्टेबल मय ड्राइवर के 3-3 पद कुल 30 पद सृजित होंगे। इसी प्रकार अरनोद (प्रतापगढ़), तालेड़ा (बूंदी), पहाड़ी (भरतपुर), गंगाशहर (बीकानेर), रामसर (बाड़मेर), बौंली (सवाईमाधोपुर), खण्डेला (सीकर), अजीतगढ़ (सीकर), सिवाना (बाडमेर) एवं आहोर (जालौर) में उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय खोले जाएंगे। इनके लिए उप पुलिस अधीक्षक, हेड कांस्टेबल एवं कनिष्ठ सहायक के 1-1 तथा कांस्टेबल मय ड्राइवर के 4-4 पद कुल 63 पद सृजित होंगे।

वैशाली नगर (अलवर), मुक्ता प्रसाद नगर (बीकानेर), श्रीनाथ जी (राजसमंद), गोकुलपुरा (सीकर) एवं सदर पुलिस थाना बयाना (भरतपुर) में नवीन शहरी पुलिस थाने खुलेंगे जबकि बासदयाल (अलवर), हदां (बीकानेर), राहुवास (दौसा), तनोट (जैसलमेर) एवं गोठड़ा (झुंझुनूं) में नवीन ग्रामीण थाने खुलेंगे। प्रस्‍ताव के तहत तीन महिला थाने खुलेंगे जबकि 10 पुलिस चौकियों को थानों में उन्नत किया गया है। साथ ही 38 नई पुलिस चौकियां भी बनाई गई हैं। 

Web Title: Rajasthan Government sarkari jobs 1369 new posts created Rs 201 crore approved focus law and order before assembly elections police stations and outposts 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे