शिशु अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाएं मजबूत कर रही है राजस्थान सरकार : शर्मा

By भाषा | Updated: June 21, 2021 16:22 IST2021-06-21T16:22:18+5:302021-06-21T16:22:18+5:30

Rajasthan government is strengthening medical facilities in infant hospitals: Sharma | शिशु अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाएं मजबूत कर रही है राजस्थान सरकार : शर्मा

शिशु अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाएं मजबूत कर रही है राजस्थान सरकार : शर्मा

जयपुर, 21 जून राजस्थान के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर में बच्चों के सर्वाधित प्रभावित होने की आशंका को देखते हुए राज्य में बच्चों के अस्पतालों में चिकित्सकीय सुविधाओं को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

डॉ शर्मा ने सोमवार को जयपुर के जेकेलोन अस्पताल के निरीक्षण के बाद समीक्षा बैठक में कहा कि जयपुर स्थित सर पदमपत मदर एंड चाइल्ड केयर इंस्ट्टीयूट (जेकेलोन अस्पताल) के साथ शहर के अन्य अस्पतालों में भी बच्चों के इलाज के लिए सभी आवश्यक संसाधन जुटाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि 800 बेड वाले बच्चों के प्रमुख चिकित्सालय जेकेलोन अस्पताल में जल्द ही करीब 200 आईसीयू बेड उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा ‘‘कोविड महामारी की संभावित तीसरी लहर में बच्चों पर अधिक असर होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए इस अस्पताल में 600 बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित रखे जा सकते हैं। इन सभी 600 बेड को जरुरत के समय आईसीयू बैड में बदला जा सकेगा। अस्पताल के सभी बेड केन्द्रीयकृत ऑक्सीजन सिस्टम से जुड़े हुए हैं। अस्पताल में ऑक्सीजन संयंत्र की स्थापना की जा रही है और इसके बाद जल्द ही जेकेलोन में करीब 1500 लीटर ऑक्सीजन की क्षमता उपलब्ध होगी।’’

चिकित्सा मंत्री डॉ शर्मा ने अस्पताल परिसर का दौरा कर निर्माणाधीन सीटी स्कैन यूनिट स्थापित किए जाने वाले स्थान सहित अन्य निर्माण तथा विकास कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने समस्त कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया एवं इसे बेहतर बनाए रखने की आवश्यकता प्रतिपादित की।

निरीक्षण के दौरान एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रिसिपल डॉ सुधीर भंडारी, अस्पताल अधीक्षक डॉ अरविंद शुक्ला, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरोत्तम शर्मा भी मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan government is strengthening medical facilities in infant hospitals: Sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे