ऑक्सीजन की कमी को लेकर केंद्र पर गलत आरोप लगा रही है राजस्‍थान सरकार: मेघवाल

By भाषा | Updated: April 27, 2021 21:08 IST2021-04-27T21:08:49+5:302021-04-27T21:08:49+5:30

Rajasthan government is making wrong allegations on Center for lack of oxygen: Meghwal | ऑक्सीजन की कमी को लेकर केंद्र पर गलत आरोप लगा रही है राजस्‍थान सरकार: मेघवाल

ऑक्सीजन की कमी को लेकर केंद्र पर गलत आरोप लगा रही है राजस्‍थान सरकार: मेघवाल

जयपुर, 27 अप्रैल केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने मंगलवार को राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर राज्य में ऑक्सीजन व रेमडेसिविर की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर गलत आरोप लगाने का इल्ज़ाम लगाते हुए कहा कि गहलोत सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने का प्रयास कर रही है।

मंत्री ने डीजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा,“ केंद्र की भाजपा नीत मोदी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मूल मंत्र के साथ काम करने वाली सरकार है, जबकि राजस्थान की गहलोत सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने का प्रयास कर रही है।”

उन्‍होंने कहा कि राजस्थान सरकार अस्पतालों के मूल बुनियादी ढांचे को दुरूस्त करने में भी असफल रही है, और पाईपलाईन से ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था भी अधिकतर अस्पतालों में उपलब्ध नहीं है।

मेघवाल ने कहा, “ऐसे समय पर जब पूरा देश इस वैश्विक महामारी से संघर्ष कर रहा है, तब राजस्थान के मुख्यमंत्री का ये कहना कि भाजपा सांप्रदायिकता की राजनीति करती है, उनकी हताशा और निराशा को व्यक्त करता है व जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश को दर्शाता है।”

मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा राज्‍य के लिए ऑक्सीजन व रेमडेसिविर कोटे के बारे में तथ्य भी संवाददाताओं के सामने रखे।

उन्‍होंने कहा कि कोरोना मरीजों के इलाज में सहायक साबित हो रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन का राजस्थान के लिए कोटा 26500 था जिसे राज्य सरकार की मांग पर बढ़ाकर 67000 कर दिया गया है अर्थात निर्धारित कोटे से 40500 ज्यादा कोटा आवंटित किया गया है।

इसी तरह राज्‍य का ऑक्‍सीजन का कोटा भी 65 टन से बढ़ाकर अब 265 मीट्रिक टन कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan government is making wrong allegations on Center for lack of oxygen: Meghwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे