स्वाइन फ्लू की चपेट में आए राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में हुए भर्ती

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 6, 2018 09:14 AM2018-03-06T09:14:51+5:302018-03-06T09:40:06+5:30

स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य सरकारें पूरे प्रयास कर रही हैं। लेकिन फिर भी इसकी चपेट हर साल बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं।

rajasthan governer kalyan singh swine flu negative report | स्वाइन फ्लू की चपेट में आए राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में हुए भर्ती

स्वाइन फ्लू की चपेट में आए राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में हुए भर्ती

नई दिल्ली (6 मार्च): स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य सरकारें पूरे प्रयास कर रही हैं। लेकिन फिर भी इसकी चपेट हर साल बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। ऐसे में अब इसकी चपेट में आए हैं राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह। उनकी इस बीमारी की पुष्टि जांच के बाद की गई है। 

खबर के अनुसार  कल्याण सिंह स्पाइन फ्लू  की पुष्टि जयपुर के राजभवन में डॉक्टरों की टीम ने चेकअप के बाद की है।  राजस्थान के एसएमएस अस्पताल में स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद राजयपाल को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में जांच के लिए भेजा गया जहां उनकी एच1एन1 वायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 

बीमारी का पता लगने के बाद उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। सोमवार रात 11 बजे विशेष विमान से राज्यपाल कल्याण सिंह को दिल्ली लाया गया है। सूत्रों ने बताया कि रात में ही दिल्ली में अपोलो अस्पताल की टीम ने राज्यपाल के नए सिरे से सैंपल लिए हैं। फिलहाल उनकी स्थिति के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिला पाई है।

वहीं, जयपुर राजभवन सहित चिकित्सा विभाग के तमाम अधिकारी राज्यपाल को स्वाइन फ्लू की पुष्टि करने से नहीं दे रहे हैं साथ ही किसी भी प्रकार का बयान भी नहीं दे रहे हैं। वहीं,सोमवार को राजस्थान विधानसभा में कल्याण सिंह की मेडिकल रिपोर्ट को लेकर जमकर हंगामा हुआ। बीते साल राजस्थान में स्वाइन फ्लू से एक मौत हुई थी। 2015 में 43 लोगों की मौत हो गई थी।

Web Title: rajasthan governer kalyan singh swine flu negative report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे