प्रवासी मजदूरों को गृह राज्यों में ले जाने में मदद कर रही है राजस्थान सरकार, 40000 अपने घर रवाना

By स्वाति सिंह | Updated: April 30, 2020 16:28 IST2020-04-30T16:28:46+5:302020-04-30T16:28:46+5:30

देश में कोविड-19 महामारी की वजह से 33,050 लोग संक्रमित हैं और बुधवार से अब तक 66 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,074 तक पहुंच गई। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 23,651 लोगों का इलाज चल रहा है।

Rajasthan gehlot govt Helps Move Migrants To Home States Amid Lockdown, 40,000 On Way | प्रवासी मजदूरों को गृह राज्यों में ले जाने में मदद कर रही है राजस्थान सरकार, 40000 अपने घर रवाना

प्रवासी मजदूरों को गृह राज्यों में ले जाने में मदद कर रही है राजस्थान सरकार, 40000 अपने घर रवाना

Highlights प्रवासी मजदूरों को राज्य से बाहर भेजने की मंजूरी मिलने के बाद राजस्थान सरकार ने काम शुरू कर दिया है। समय लगभग 40,000 प्रवासी राजस्थान रोडवेज बसों से भेजा जा रहा है।

जयपुर: केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा प्रवासी मजदूरों को राज्य से बाहर भेजने की मंजूरी मिलने के बाद राजस्थान सरकार ने काम शुरू कर दिया है। लगभग 40,000 प्रवासियों को उनके घर भेजा जा रहा है। जिनमे अधिकांश लोग मध्य प्रदेश के  हैं। बता दें कि कुल छह लाख से अधिक प्रवासियों ने राजस्थान सरकार के साथ पंजीकरण कराया है।

एनडीटीवी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने कहा कि सुबह के समय लगभग 40,000 प्रवासी राजस्थान रोडवेज  बसों से भेजा जा रहा है। लगभग 26,000 लोगों को मध्य प्रदेश की सीमाओं तक पहुंचाया गया है। वहीं, 2,000 लोगों को राजस्थान के पश्चिमी जिलों से हरियाणा की सीमा में ले जाया गया। गुजरात की सीमा से लगे डूंगरपुर और सिरोही जिलों में भी इसी तरह की कवायद चल रही है।

अधिकारियों ने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव और गृह सचिव ने प्रवासियों के गृह राज्यों के साथ समन्वय किया है। एक अधिकारी ने कहा, "प्रवासी राजस्थान में चरणबद्ध आंदोलन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया गया है।'

प्रवासी मजदूरों को जाने की इजाजत, नए दिशा-निर्देशों में कई जिलों में मिलेगी ढील

केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि देशभर में लागू लॉकडाउन (बंद) के कारण कोविड-19 को काबू करने में ‘‘काफी सफलता’’ मिली, इसलिए चार मई से कई जिलों में ‘‘पर्याप्त ढील’’ दी जाएगी। इससे पहले, राष्ट्रव्यापी बंद के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए लाखों प्रवासी मजदूरों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य लोगों को बुधवार को कुछ शर्तों के साथ उनके गंतव्यों तक जाने की अनुमति दे दी गयी, जिससे एक बड़े वर्ग को राहत मिल सकती है। 

इस बीच, देश में कोविड-19 महामारी की वजह से 33,050 लोग संक्रमित हैं और बुधवार से अब तक 66 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,074 तक पहुंच गई। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 23,651 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 8,324 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। केंद्र ने बुधवार को यह स्पष्ट संकेत दिए कि देशभर में जारी बंद की अवधि को तीन मई से भी आगे बढ़ाया जा सकता है, लेकिन इसे ‘‘कई जिलों’’ में सेवाओं और लोगों को ‘‘पर्याप्त ढील’’ दी जाएगी। 

गृह मंत्रालय ने कहा कि तीन मई तक सख्ती से बंद लागू करने की आवश्यकता थी, ताकि संक्रमण काबू करने की दिशा में जो प्रगति हुई है, उन पर पानी न फिर जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सबसे पहले 24 मार्च को बंद लागू किए जाने की घोषणा की थी, जिसे बाद में तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ट्वीट किया कि उसने देश में बंद की स्थिति पर एक बृहद समीक्षा बैठक की और पाया कि बंद के कारण अभी तक कोविड-19 संबंधी स्थिति में काफी सफलता मिली है और सुधार हुआ है। 

CM अशोक गहलोत ने प्रवासी श्रमिकों के सुरक्षित आवागमन के लिए विशेष ट्रेनों को चलाए जाने की मांग की

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा प्रवासी श्रमिकों के अन्तरराज्यीय आवागमन के संबंध में बुधवार को जारी किए गए दिशा-निर्देशों का स्वागत किया। गहलोत ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि इन लाखों प्रवासी कर्मियों एवं श्रमिकों के सुरक्षित आवागमन के लिए केन्द्र सरकार को बिना किसी देरी के विशेष ट्रेनों का संचालन प्रारंभ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रवासियों को सकुशल उनके घर पहुंचाने के लिए राजस्थान सरकार ने एक व्यवस्थित एवं सुगम प्रक्रिया के तहत आनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की है, जिसमें बुधवार रात तक करीब छह लाख 35 हजार लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है। 

Web Title: Rajasthan gehlot govt Helps Move Migrants To Home States Amid Lockdown, 40,000 On Way

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे