लाइव न्यूज़ :

राजस्थानः मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत सभी रोगियों को मिले फ्री दवाइयां, दिए गए निर्देश

By रामदीप मिश्रा | Updated: January 7, 2019 20:50 IST

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य भवन में सोमवार को आयोजित वीडियो कांफ्रेंस में यह निर्देश दिये। उन्होंने समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को जिला औषधि भंडार से मांग अनुसार सभी चिकित्सा संस्थानों, दवा वितरण केन्द्र तक भिजवाने के साथ ही सभी रोगियों को दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

Open in App

राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत प्रदेश भर के चिकित्सा संस्थानों में संचालित 4 हजार से अधिक दवा वितरण केन्द्रों के माध्यम से सभी मरीजों को आवश्यक निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराने के साथ ही ओपीडी पर्ची की प्रविष्टि नियमित रूप से ऑनलाइन साफ्टवेयर-औषधि में करने के निर्देश दिये हैं।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य भवन में सोमवार को आयोजित वीडियो कांफ्रेंस में यह निर्देश दिये। उन्होंने समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को जिला औषधि भंडार से मांग अनुसार सभी चिकित्सा संस्थानों, दवा वितरण केन्द्र तक भिजवाने के साथ ही सभी रोगियों को दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने औषधि में प्रविष्टि की पेंडेंसी 31 जनवरी तक पूर्ण करवाने के निर्देश दिये।

विशिष्ट शासन सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. समित शर्मा ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के उद्देश्यों एवं प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 

उन्होंने सभी चिकित्सा संस्थानों में दवा वितरण केन्द्रों को और भी बेहतर बनाने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि संस्थान में आने वाले मरीजों को सभी दवाइयां, अच्छे तरीके से उपलब्ध हो सके। उन्होंने औषधि भंडार में किन्ही दवाइयां उपलब्ध न होने की स्थिति में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध वर्तमान बजट (मेडिकल कालेज में 20 प्रतिशत, जिला, उपजिला, सैटेलाईट एवं सीएचसी पर 10 प्रतिशत) में से खरीद कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

डॉ. शर्मा ने सभी चिकित्सकों, फार्मासिस्ट से मरीजों को दवाइयों के उपयोग करने के तरीके की काउंसलिंग करने का आग्रह किया। उन्होंने सभी दवाईयों की प्रविष्टि नियमित रूप से संबंधित कार्मिक से करवाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नये मेडिकल कालेजों में यदि अलग से नये औषधि भंडार की आवश्यकता है तो इसकी मांग निदेशालय को भिजवा दें। 

उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थानों में संबधित अधिकारी की बिना स्वीकृति के चिकित्सालय में अनुपस्थिति स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को स्टाफ की निर्धारित समय एवं ड्रेसकोड में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।  

वीडियो कांफ्रेंस में प्रबंध निदेशक आरएमएससीएल सुरेश चंद गुप्ता, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. वीके माथुर, एसएनओ एमएनजेवाई डॉ. एसएस चौहान सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे। जिलों से सभी मेडिकल कालेजों के प्रिंसिपल, संबद्ध अस्पतालों के अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी-पीएचसी प्रभारी, औषधि वितरण भंडार के प्रभारियों ने वीडियो कांफ्रेंस में हिस्सा लिया है।

टॅग्स :राजस्थान
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

कारोबारट्रैक्टर छोड़ बैल से करिए खेती?, हर साल 30000 रुपये सहायता, बीजेपी सरकार ने की घोषणा

भारत अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट