राजस्थान: भीषण हादसे में एक शख्स जिंदा जला, चार ट्रकों में लगी आग

By धीरेंद्र जैन | Updated: June 20, 2019 20:41 IST2019-06-20T20:41:29+5:302019-06-20T20:41:29+5:30

हादसे के बाद केमिकल से भरे टेंकर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और चार ट्रकों में आग लग गई। टैंकर चालक जब तक कुछ समझ पाता आग ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और आग में बुरी तरह झुलसने से उसकी मौत हो गई।

Rajasthan: Four trucks and a Man burnt alive in gruesome accident in Jaipur | राजस्थान: भीषण हादसे में एक शख्स जिंदा जला, चार ट्रकों में लगी आग

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

राजधानी जयपुर में आज हुए एक दर्दनाक हादसे में चार ट्रकों में भीषण आग लग गई एवं एक चालक की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार जयपुर के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में बढारना पुलिया एक्सप्रेस हाइवे पर हुए हादसे में एक ट्रक ने आगे चल रहे टैंकर को टक्कर मार दी और टैंकर बेकाबू होकर सड़क पर खड़े मार्बल से भरे ट्रेलर से टकरा गया। 

हादसे के बाद केमिकल से भरे टेंकर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और चार ट्रकों में आग लग गई। टैंकर चालक जब तक कुछ समझ पाता आग ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और आग में बुरी तरह झुलसने से उसकी मौत हो गई। 

हाइवे पर से गुजर रही 33 हजार केवी की लाइन के कारण एतियात के तौर पर बिजली बंद करवा दी गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। एक अन्य चालक भी घायल हो गया जिसका अस्पताल में उपचार जारी है।

Web Title: Rajasthan: Four trucks and a Man burnt alive in gruesome accident in Jaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे