राजस्थान: कैदियों के भागने में मदद करने को लेकर फलौदी कारागार के चार अधिकारी निलंबित

By भाषा | Updated: April 6, 2021 23:12 IST2021-04-06T23:12:44+5:302021-04-06T23:12:44+5:30

Rajasthan: Four officers of Phalodi prison suspended for helping prisoners escape | राजस्थान: कैदियों के भागने में मदद करने को लेकर फलौदी कारागार के चार अधिकारी निलंबित

राजस्थान: कैदियों के भागने में मदद करने को लेकर फलौदी कारागार के चार अधिकारी निलंबित

जोधपुर (राजस्थान) ,छह अप्रैल राजस्थान में जोधपुर के फलौदी उप- कारागार से 16 कैदियों के भागने में मदद करने को लेकर मंगलवार को जेल अधीक्षक समेत चार अधिकारी निलंबित कर दिये गये।

जोधपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक (कारागार) सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि सोमवार रात कैदियों के भागने में फलौदी उप-कारागार के चार अधिकारियों की भूमिका की प्राथमिक जांच के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।

शेखावत ने बताया कि घटना के वक्त चारों ही अधिकारी ड्यूटी पर थे और उन्होंने यह कहानी गढ़ी कि कैदी उनकी आखों में मिर्च पाऊडर झोंकने के बाद भाग गये।

उन्होंने कहा कि चारों अधिकारियों को कैदियों के भागने में मदद करने के अलावा लापरवाही बरतने के आरोपों में निलंबित किया गया है।

महानिदेशक (कारागार)राजीव दासोत ने कहा, ‘‘ यह गंभीर घटना है और विभाग उन लोगों की जवाबदेही सुनिश्चित करेगा, जो इसके लिए जिम्मेदार हैं।’’

उन्होंने कहा कि विभाग जांच में सहयोग और फरार कैदियों को पकड़ने के लिए पुलिस के संपर्क में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Four officers of Phalodi prison suspended for helping prisoners escape

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे