राजस्थान: 29 जलापूर्ति परियोजनाओं के लिए 8947.48 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति

By भाषा | Updated: November 30, 2021 16:50 IST2021-11-30T16:50:28+5:302021-11-30T16:50:28+5:30

Rajasthan: Financial sanction of Rs.8947.48 crore for 29 water supply projects | राजस्थान: 29 जलापूर्ति परियोजनाओं के लिए 8947.48 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति

राजस्थान: 29 जलापूर्ति परियोजनाओं के लिए 8947.48 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति

जयपुर, 30 नवंबर राज्य सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत 29 जलापूर्ति परियोजनाओं के लिए 8947.48 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी है।

एक सरकारी बयान के अनुसार मिशन के अन्तर्गत पांच करोड़ रुपये से अधिक राशि की 27 जलापूर्ति परियोजनाओं की क्रियान्वयन के लिए 8461.76 करोड़ रुपये तथा दो जलापूर्ति परियोजनाओं के लिए 485.72 करोड़ रुपए की संशोधित राशि यानी कुल 8947.48 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति के प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की है। उक्त राशि में 5234.84 करोड़ राज्यांश राशि के एवं 3712.64 करोड़ रुपये की केन्द्रांश राशि शामिल है।

एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह वित्तीय मंजूरी दी है। इस मंजूरी से जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन को गति मिलेगी। जिन 29 परियोजनाओं के लिए वित्तीय स्वीकृति दी गई है, उनमें तीन परियोजनाएं वर्ष 2020-21 की बजट घोषणाओं की, 14 परियोजनाएं वर्ष 2021-22 की बजट घोषणाओं की तथा शेष 12 अन्य परियोजनाएं हैं। इन परियोजनाओं के माध्यम से राज्य के 7,73,766 घरों में नल के माध्यम से पेयजल पहुंचाये जाने का लक्ष्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Financial sanction of Rs.8947.48 crore for 29 water supply projects

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे