राजस्थान: बारिश से किसानों के चेहरे खिले, पूर्वी हिस्से के 11 शहरों में भारी वर्षा की चेतावनी
By धीरेंद्र जैन | Updated: July 19, 2019 04:08 IST2019-07-19T04:08:34+5:302019-07-19T04:08:34+5:30
मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर सहित 11 शहरों में भारी बारिश की यलो चेतावनी जारी की है।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: pixabay)
राजस्थान में 10 दिन के अंतराल के बाद मौसम फिर बदला और प्रदेश के चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, बूंदी, श्रीगंगानगर और नागौर जिलों में आसमान से बारिश के रूप में राहत बरसी, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे। मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर सहित 11 शहरों में भारी बारिश की यलो चेतावनी जारी की है। पिछले 24 घंटों में हुई बरसात से तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। राजधानी में भी गुरुवार शाम हुई हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया।
मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर और टोंक में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और कहा है कि यहां 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
राजस्थान में गत दस दिनों से बादलों की आवाजाही से तापमान में कमी आई है। प्रदेश का बीकानेर जिला दिन में 39.4 डिग्री और रात में 31.2 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म रहा। जयपुर में तापमान 28.7 डिग्री रहा।
नागौर के परबतसर में भी मेघ मेहरबान हुए। यहां आज दोपहर लगभग आधा घंटे झमाझम बारिश हुई। कई दिनों से गर्मी से परेशान व फसलों को प्यासा देखकर परेशान हो रहे किसानों के चेहरे खिल उठे। कई स्थानों पर बारिश के चलते पानी भर गया। इस बारिश को फसलों के लिए अमृत सा माना जा रहा है।