Rajasthan Elections 2024: राजस्थान में मतदान समाप्त, शाम 6 बजे तक लगभग 69 फीसदी हुई वोटिंग

By रुस्तम राणा | Published: November 25, 2023 07:53 PM2023-11-25T19:53:09+5:302023-11-25T20:14:42+5:30

चुनाव समाप्ति से पहले राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया, "मतदान अभी भी जारी है। हमने कहा था कि जो लोग शाम 6:00 बजे तक बूथ पर आ जाएंगे, वे वोट डालने के पात्र होंगे। राज्य में शाम 5:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत 68.24 रहा।"

Rajasthan Elections 2024 Voting ends in Rajasthan, according to EC, 68.24% voting took place till 5:00 pm | Rajasthan Elections 2024: राजस्थान में मतदान समाप्त, शाम 6 बजे तक लगभग 69 फीसदी हुई वोटिंग

Rajasthan Elections 2024: राजस्थान में मतदान समाप्त, शाम 6 बजे तक लगभग 69 फीसदी हुई वोटिंग

Highlightsराज्य की 200 विधानसभा सीट में से 199 सीट पर 25 नवंबर को मतदान समाप्त हुआअधिकारियों के अनुसार, राजस्थान में लगभग 69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया हैसाल 2018 के विधानसभा चुनाव में राज्य में कुल मतदान प्रतिशत 74.06 प्रतिशत रहा था

Rajasthan Assembly Elections 2024: राजस्थान में विधानसभा के लिए मतदान शाम छह बजे समाप्त हो गया। अधिकारियों के अनुसार,  यहां लगभग 69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। चुनाव समाप्ति से पहले राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया, "मतदान अभी भी जारी है। हमने कहा था कि जो लोग शाम 6:00 बजे तक बूथ पर आ जाएंगे, वे वोट डालने के पात्र होंगे। राज्य में शाम 5:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत 68.24 रहा।"

दरअसल, अब भी अनेक जगह मतदाता मतदान केंद्रों पर कतारों में खड़े हैं , जिनके द्वारा वोट डाले जाने के बाद ही मत प्रतिशत का अंतिम आंकड़ा सामने आएगा। उन्होंने आगे कहा, "जहां तक ​​ईवीएम के साथ समस्याओं का सवाल है, हमारे राज्य में मतदान और मॉक पोल के दौरान ईवीएम के साथ सबसे कम समस्याएं हैं..."

गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देश के अनुसार छह बजे तक जो भी मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच गए हैं उन सभी को वोट डालने की अनुमति होगी। उनके अनुसार लेकिन छह बजे के बाद किसी भी नए व्यक्ति को मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि शाम छह बजे तक 68.24 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला तथा अभी मतदान चल रहा है । उन्होंने कहा कि इसमें अगर डाक मत पत्रों का प्रतिशत मिला लिया जाए तो मतदान प्रतिशत 69 प्रतिशत से अधिक हो जाता है। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में राज्य में कुल मतदान प्रतिशत 74.06 प्रतिशत रहा था। 

राज्य की 199 विधानसभा सीट पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान के पहले दो घंटों में करीब 10 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और सुबह 11 बजे तक यहां 25 फीसदी मतदान दर्ज किया गया जबकि अपराह्न एक बजे तक लगभग 40 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। 

अपराह्न तीन बजे तक 55.63 प्रतिशत एवं पांच बजे तक 68.24 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य की 200 विधानसभा सीट में से 199 सीट पर मतदान हुआ है। इन 199 सीट पर 5.25 करोड़ से ज्यादा मतदाता एवं 1,862 उम्मीदवार हैं। करणपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार की मृत्यु के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया है। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

भाषा इनपुट के साथ 

Web Title: Rajasthan Elections 2024 Voting ends in Rajasthan, according to EC, 68.24% voting took place till 5:00 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे