Rajasthan Elections 2023: ईडी की छापेमारी के बाद कांग्रेस विधायक खूब रोए, जनता से कहा- या तो मुझे मौत देना या जीत, वीडियो हुआ वायरल

By रुस्तम राणा | Published: October 27, 2023 08:37 PM2023-10-27T20:37:35+5:302023-10-27T20:37:35+5:30

ईडी ने महवा में कांग्रेस विधायक ओम प्रकाश हुडला के परिसरों पर भी तलाशी ली। इसके बाद ओम प्रकाश हुडला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह काफी परेशान नजर आ रहे हैं। 

Rajasthan Elections 2023: Congress MLA cried a lot after ED raid, told the public - either give me death or win, video went viral | Rajasthan Elections 2023: ईडी की छापेमारी के बाद कांग्रेस विधायक खूब रोए, जनता से कहा- या तो मुझे मौत देना या जीत, वीडियो हुआ वायरल

Rajasthan Elections 2023: ईडी की छापेमारी के बाद कांग्रेस विधायक खूब रोए, जनता से कहा- या तो मुझे मौत देना या जीत, वीडियो हुआ वायरल

Highlightsकांग्रेस विधायक ओम प्रकाश हुडला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह काफी परेशान नजर आ रहे हैंवीडियो में उन्हें अपनी मां का आशीर्वाद लेते हुए और रोते हुए देखा जा सकता हैहुडला ने कहा, अगर आरोप सच साबित हुए तो मैं उसी दिन आत्महत्या कर लूंगा

Rajasthan Elections 2023: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई कांग्रेस नेताओं के आवास पर छापेमारी की। ईडी ने महवा में कांग्रेस विधायक ओम प्रकाश हुडला के परिसरों पर भी तलाशी ली। इसके बाद ओम प्रकाश हुडला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह काफी परेशान नजर आ रहे हैं। 

वीडियो में उन्हें अपनी मां को गले लगाते हुए रोते हुए देखा जा सकता है। हुडला रोते हुए यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उसकी मां एक शेरनी है जिसने एक शेर को जन्म दिया है। इस दौरान उनकी मां उन्हें सांत्वना देने की कोशिश कर रही हैं। हालाँकि, उनके आँसू कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। अपनी मां को गले लगाते हुए हुडला ने अपने मतदाताओं से कहा कि वह अपनी मां से आशीर्वाद ले रहे हैं और वे उन्हें 'या तो मौत या वोट' दे सकते हैं।

गौरतलब है कि ईडी की जांच के लिए विधायक ओपी हुडला जैसे ही अपने होटल से निकले तो उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने उन पर रीट (REET) परीक्षा में पैसे लेने का आरोप लगाकर उनके खिलाफ साजिश रची है। हुडला ने कहा, "अगर आरोप सच साबित हुए तो मैं उसी दिन आत्महत्या कर लूंगा।"

किरोड़ी लाल मीणा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, "ईडी ने दिल्ली, जयपुर, महवा समेत मेरे छह ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन, ईडी को एक भी रुपया नहीं मिला।" उन्होंने मीना को चुनौती दी कि अगर उनमें हिम्मत है तो वे महवा से चुनाव लड़कर दिखाएं और अपनी ताकत साबित करें।

गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महवा में विधायक ओम प्रकाश हुडला के पेट्रोल पंप का भी दौरा किया था। इस पेट्रोल पंप पर उन्होंने अस्थायी निवास बना रखा है। इसके साथ ही ईडी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर भी कार्रवाई की। सीकर में ईडी ने नवलगढ़ रोड स्थित एक मकान पर भी तलाशी ली।

Web Title: Rajasthan Elections 2023: Congress MLA cried a lot after ED raid, told the public - either give me death or win, video went viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे