Elections 2023: राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने राज्य चुनाव समिति का गठन किया, देखें लिस्ट

By रुस्तम राणा | Published: July 20, 2023 06:49 PM2023-07-20T18:49:00+5:302023-07-20T19:01:07+5:30

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर बनाई गई समिति में 29 नाम हैं। राजस्थान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समिति के चेयरमैन हैं। 

Rajasthan Elections 2023: Congress constitutes State Election Committee for Rajasthan Assembly elections | Elections 2023: राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने राज्य चुनाव समिति का गठन किया, देखें लिस्ट

Elections 2023: राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने राज्य चुनाव समिति का गठन किया, देखें लिस्ट

नई दिल्ली: इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को उन नेताओं के नामों की घोषणा की, जिन्हें राजस्थान चुनाव समिति में शामिल किया गया है। समिति में 29 नाम हैं। राजस्थान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समिति के चेयरमैन हैं और वही चुनाव समिति का नेतृत्व करेंगे। 

बताते चलें कि कुछ हफ्ते पहले, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी नेता सचिन पायलट, जो सत्ता संघर्ष में शामिल थे, आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर लड़ने पर सहमत हुए।

दोनों नेताओं के बीच सत्ता को लेकर संघर्ष वर्षों से चला आ रहा है और इस दौरान ऐसे कई मौके आए जब उन्होंने एक-दूसरे पर निशाना साधा। विवाद सार्वजनिक हो गया और काफी कोशिशों के बाद आखिरकार दोनों ने पार्टी के लिए एकजुट होने का फैसला किया।

इसी प्रकार कांग्रेस ने तेलंगाना में महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों से पहले, गुरुवार को राज्य में 26 सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया, जिसके अध्यक्ष राज्य इकाई प्रमुख रेवंत रेड्डी होंगे। एक संवाद में कांग्रेस महासचिव, संगठन, के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के लिए प्रदेश चुनाव समिति के गठन के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है।"

Web Title: Rajasthan Elections 2023: Congress constitutes State Election Committee for Rajasthan Assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे