राजस्थान चुनाव: प्रचार के आखिरी दिन बोले PM मोदी, देखता हूं कैसे बच के निकलते हैं सोनिया-राहुल

By अनुभा जैन | Published: December 5, 2018 02:35 PM2018-12-05T14:35:06+5:302018-12-05T14:35:06+5:30

पीएम मोदी ने यहां अगस्ता-वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाला का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा 'यूपीए के वक्त देश में वीवीआईपी हेलिकॉप्टर का घोटाला हुआ था। सरकार में आने के बाद हमने घोटाले की जांच शुरू की।

Rajasthan Election: PM Modi speaks on the last day of campaigning, see how come out of survival Sonia and Rahul | राजस्थान चुनाव: प्रचार के आखिरी दिन बोले PM मोदी, देखता हूं कैसे बच के निकलते हैं सोनिया-राहुल

राजस्थान चुनाव: प्रचार के आखिरी दिन बोले PM मोदी, देखता हूं कैसे बच के निकलते हैं सोनिया-राहुल

राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पाली जिले के सुमेरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया।उन्होंने पाली को हजारों सालों से सभ्यता का केंद्र बताया।उन्होंने कहा 'विपक्ष ने चाहे कितने भी फतवे मेरे खिलाफ निकाले पर भारत माता की जय बोलने से हमें कोई एतराज नहीं है।' 

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर व्यंग करते हुए कहा 'जाट नेता का नाम था कुंभाराम था जिसे उन्होंने कुंभकरण कह दिया। जिन्हें अपनी पार्टी के नेता का नाम भी सही से नहीं पता। वह सरकार कैसे चलाएगा?'


पीएम मोदी ने यहां अगस्ता-वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाला का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा 'यूपीए के वक्त देश में वीवीआईपी हेलिकॉप्टर का घोटाला हुआ था। सरकार में आने के बाद हमने घोटाले की जांच शुरू की। उसमें से एक राजदार हमारे हाथ लग गया। यह दलाली का काम करता था। इंग्लैंड का नागरिक है और दुबई में रहता था। 3600 करोड़ रुपए के इस घोटाले में बिचैलिये ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल को मंगलवार देर रात को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत लाया गया।'


पीएम मोदी ने नेशनल हेराल्ड केस का जिक्र करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस केस में सोनिया-राहुल के खिलाफ जांच की मंजूरी दी है। कोर्ट ने नामदारों के काले कारनामों का चिट्ठा खोलने का अधिकार सरकार को दे दिया है। अब देखते हैं ये लूट मचाने वाले कैसे बच कर निकलते हैं?


पीएम मोदी मोदी ने आगे कहा कि भारत इतने लंबे समय तक गरीब और पिछड़ा सिर्फ एक परिवार की वजह से रहा है। कांग्रेस के शासन में करोडों रुपये का के घोटाले हुए हैं। कांग्रेस ने हमेषा द्वेष से लोगों को विभाजित करने की नीति अपनायी है। ऊँच-नीच भेदभाव कर लोगों को दूर किया है। यह कांग्रेसी द्वेष में जातिवाद का जहर घोल रहे हैं।' उन्होंने कहा 'यह प्रधानमंत्री की जाति पूछने वाले आज जनता को अपनी चार पीढी का हिसाब दे।' 

पीएम मोदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, 'एक दूसरे खिलाड़ी नामदार की बड़ी सेवा करने वाले, देश के गृहमंत्री रहे, वित्तमंत्री रहे, जो खुद सुप्रीम कोर्ट में वकालत करते थे, मोदी ने ऐसा खेल खेला, मोदी ने ऐसी चाल चली कि पन्ने-पन्ने खोजकर निकाले और उनका खुद का बेटा जेल चला गया। भ्रष्टाचार के मामले में जेल चला गया।' 

English summary :
Prime Minister Narendra Modi addressed the public on the last day of the Rajasthan assembly election campaign. PM Modi attacked Rahul and Sonia Gandhi on AgustaWestland VVIP chopper scam during his speech in campaign for the Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2018.


Web Title: Rajasthan Election: PM Modi speaks on the last day of campaigning, see how come out of survival Sonia and Rahul

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे