Rajasthan Election 2023: कांग्रेस ने 22 उम्मीदवारों की छठी लिस्ट की जारी, जानें किसे मिला हाथ का साथ

By अंजली चौहान | Published: November 5, 2023 08:43 AM2023-11-05T08:43:30+5:302023-11-05T08:45:48+5:30

कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 22 उम्मीदवारों की अपनी छठी सूची घोषित कर दी है। बाकी 22 सीटों के लिए नामों की घोषणा जल्द होने की संभावना है।

Rajasthan Election 2023 Congress released the sixth list of 22 candidates know who got its support | Rajasthan Election 2023: कांग्रेस ने 22 उम्मीदवारों की छठी लिस्ट की जारी, जानें किसे मिला हाथ का साथ

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Rajasthan Election 2023:कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है। शनिवार देर रात कांग्रेस ने अपने 22 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कि जिसमें भरतपुर सीट के लिए किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है क्योंकि उसने यह सीट अपने गठबंधन सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के लिए छोड़ दी है। गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 नवंबर है।

कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट में कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल का नाम शामिल नहीं है। ऐसे में उनके टिकट को लेकर संशय बना हुआ है। धारीवाल मुख्यमंत्री आशोक गहलोत के करीबी माने जाते हैं। 

किसे मिला टिकट?

घोषित छठी सूची में पार्टी ने भीलवाड़ा से ओम नारायणीवाल को मैदान में उतारने की घोषणा की है। वहीं, लाडपुरा से पार्टी ने नईमुद्दीन गुड्डु को मैदान में उतारा है।

लोहावट से किशनाराम बिश्नोई को मैदान में उतारा है, जबकि आमेर से प्रशांत शर्मा उम्मीदवार हैं। पार्टी ने हवा महल से राजस्थान के कैबिनेट मंत्री महेश जोशी को टिकट नहीं दिया है, बल्कि जयपुर कांग्रेस प्रमुख आरआर तिवारी को मैदान में उतारा है।

इससे पहले, कांग्रेस ने गुरुवार रात राजस्थान के लिए दो मौजूदा विधायकों सहित पांच उम्मीदवारों की अपनी पांचवीं सूची जारी की। गुरुवार देर रात घोषित पांचवीं सूची में, पार्टी ने जैसलमेर में रूपाराम मेघवाल को फिर से उम्मीदवार बनाया है जबकि सालेह मोहम्मद को पोकरण से फिर से मैदान में उतारा गया है।

पार्टी ने बीजेपी के कब्जे वाली सीटों पर तीन उम्मीदवार भी उतारे हैं, फुलेरा में विद्याधर चौधरी, आसींद में हंगामी लाल मेवाड़ा और जहाजपुर में धीरज गुर्जर। इसके साथ ही कांग्रेस ने 200 में से 178 सीटों के लिए नामों की घोषणा की है। 

बता दें कि राज्य में हर पांच साल में सरकारें बदलने की लंबी परंपरा है और कांग्रेस इस बार इस प्रवृत्ति को खत्म करने की उम्मीद कर रही है।

अशोक गहलोत ने चुनावों से पहले कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की है और पार्टी "एकता की तस्वीर" पेश कर रही है। राजस्थान उन पांच राज्यों में शामिल है जहां अगले महीने चुनाव होने हैं। राज्य में मतदान 25 नवंबर को होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। 

Web Title: Rajasthan Election 2023 Congress released the sixth list of 22 candidates know who got its support

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे