लाइव न्यूज़ :

राजस्थान चुनावः क्या पीएम मोदी के निर्णयों ने पानी फेर दिया है राजे सरकार की उपलब्धियों पर?

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: December 7, 2018 22:33 IST

राजस्थान में सात दिसम्बर को वोटिंग खत्म हो गई है। चुनाव के नतीजे 11 दिसम्बर को आएंगे।

Open in App
ठळक मुद्देपीएम मोदी टीम ने चतुराई दिखाते हुए जनहित के मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने की कोशिश की कांग्रेस ने प्रदेश के चुनाव में तमाम बड़े नेताओं को उतार कर इस सियासी जंग में कामयाबी तो पा ली, लेकिन आगे कि राह थोड़ी मुश्किल है।

विभिन्न एग्जिट पोल के नतीजों पर भरोसा करें तो राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। यदि ऐसा होता है तो यह माना जाएगा कि पीएम मोदी सरकार के निर्णयों ने राजे सरकार की उपलब्धियों पर पानी फेर दिया है!

वजह साफ है, इस चुनाव में जनता को दर्द का अहसास कराने वाले मुद्दे- गैस, पेट्रोल, डीजल के दाम, नोटबंदी, जीएसटी, एससी-एसटी एक्ट संशोधन, आर्थिक आधार पर आरक्षण, बेरोजगारी, किसानों की समस्याएं आदि के आगे राजे सरकार की उपलब्धियां कहीं चर्चा में नहीं थी। यह तो आम जनता का दर्द था, लेकिन भाजपा समर्थक भी राम मंदिर निर्माण, धारा- 370, पद्मावती फिल्म प्रकरण आदि को लेकर पीएम मोदी सरकार की चुप्पी और उदासीनता से नाराज थे।

यही वजहें रहीं कि उपचुनाव से लेकर इस चुनाव तक भाजपा, मतदाताओं की खामोश नाराजगी का शिकार हुई है। दरअसल, पीएम मोदी सरकार ने अपने ही वोट बैंक- शहरी मतदाता और सामान्य वर्ग को नाराज कर दिया, क्योंकि इन साढ़े चार साल में पीएम मोदी सरकार के निर्णयों से सबसे ज्यादा प्रभावित ये ही मतदाता हुए हैं।

हालांकि, पीएम मोदी टीम ने चतुराई दिखाते हुए जनहित के मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने की कोशिश की और चुनाव को इमोशनल टच देने का भी प्रयास किया, लेकिन न तो जनता को पीएम मोदी टीम के तथ्य समझ में आए और न ही तर्क प्रभावित कर पाए।

अकेले राहुल गांधी भी पूरी पीएम मोदी टीम पर इसलिए भारी पड़े कि लंबे समय से जनता की नाराजगी भाजपा के प्रति बढ़ रही थी। इतना ही नहीं, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस भी लंबे समय से बिजली-पानी की समस्याओं, किसानों की समस्याओं, बेरोजगारों की समस्याओं को लेकर जनता के साथ खड़ी थी और लगातार धरने-प्रदर्शन भी किए।

मतदाताओं को जहां कांग्रेस द्वारा उठाए गए जनहित के मुद्दों ने प्रभावित किया वहीं, पीएम मोदी टीम द्वारा असली मुद्दों के बजाए राहुल गांधी के गोत्र, सामान्य ज्ञान और कांग्रेस के इतिहास को लेकर जो बेमतलब हमले किए गए और जो व्याख्याएं की गई, वे लोगों को पसंद नहीं आई। 

भाजपा ने सबसे बड़ी गलती मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट नहीं दे कर की, भाजपा को लगा कि यूपी विस चुनाव की तरह यहां भी इसका फायदा मिलेगा, लेकिन जहां यूपी में मुस्लिम वोट सपा-बसपा में बंट गए थे, वहीं राजस्थान में कांग्रेस-भाजपा की सीधी टक्कर में ये वोट कांग्रेस की ओर चले गए। इसका बड़ा नुकसान यह हुआ कि जो मुस्लिम मतदाता भाजपा से जुड़े थे वे भी फिर से दूर हो गए।

कांग्रेस ने प्रदेश के चुनाव में तमाम बड़े नेताओं को उतार कर इस सियासी जंग में कामयाबी तो पा ली, लेकिन आगे कि राह थोड़ी मुश्किल है। कौन बनेगा मुख्यमंत्री? यह तो बड़ा सवाल है ही, दस दिन में किसानों को कर्ज माफी, का दावा पूरा नहीं हुआ तो 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस के लिए बड़ा सिरदर्द बन जाएगा!

टॅग्स :एग्जिट पोल्सविधानसभा चुनावराजस्‍थान चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार चुनाव परिणामः चुनावी रेवड़ी से उड़ रहा लोकतंत्र का मजाक

भारतBihar Exit Poll Result 2025: राजग को 160 और महागठबंधन को 77 सीट?, ‘टुडेज चाणक्य’ एग्जिट पोल, 8 एजेंसियों के सर्वे में NDA सरकार?

भारतBihar Exit Poll Result 2025: बिहार में सबसे बड़ी पार्टी कौन?, ‘एक्सिस माय इंडिया’ पोल में खुलासा, देखिए भाजपा, जदयू, राजद और कांग्रेस का प्रदर्शन

भारतBihar Exit Poll Result 2025: एनडीए को 121-141 और महागठबंधन को 98-118 सीट?, एक्सिस माई इंडिया पोल

भारतBihar Exit Poll Result 2025: एनडीए के साथ एससी, ईबीसी, ओबीसी और सवर्ण मतदाता?, महागठबंधन के साथ मुस्लिम-यादव वोटर, एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत