राजस्थान चुनावः BJP ने जारी की दूसरी सूची, 31 उम्मीदवारों का किया ऐलान-पढ़ें पूरी लिस्ट

By अनुभा जैन | Updated: November 14, 2018 21:03 IST2018-11-14T21:03:42+5:302018-11-14T21:03:42+5:30

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में मालवीय नगर सीट से चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ को टिकट मिल गया है। इसी तरह उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत को झोटवाड़ा सीट से टिकट मिल गया है।

rajasthan election 2018: bjp releases second list of 31 candidates | राजस्थान चुनावः BJP ने जारी की दूसरी सूची, 31 उम्मीदवारों का किया ऐलान-पढ़ें पूरी लिस्ट

राजस्थान चुनावः BJP ने जारी की दूसरी सूची, 31 उम्मीदवारों का किया ऐलान-पढ़ें पूरी लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान में 31 उम्मीदवारों की दूसरी सूची बुधवार (14 नवंबर) को जारी कर दी। पहली सूची में जहां 131 प्रत्याशी घोषित किए गए थे वहीं बुधवार को 31 और प्रत्याशियों की सूची जारी की गयी है। राज्य में 200 विधानसभा सीटें हैं। बची हुई 38 सीटों पर भाजपा की तरफ से नाम तय होने बाकी हैं। 

उधर, कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों की एक भी सूची जारी नहीं की। वहीं, मालवीय नगर सीट से चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ को टिकट मिल गया है। इसी तरह उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत को झोटवाड़ा सीट से टिकट मिल गया है।

केशवरायपाटन से मंत्री बाबूलाल वर्मा, रतनगढ़ से राजकुमार रिणवा, बांसवाड़ा से धन सिंह रावत, गढ़ी से पूर्व मंत्री जीतमल खांट, रामगढ़ से विधायक ज्ञानदेव आहूजा, चाकसू से लक्ष्मीनारायण बैरवा, हिंडोन से राजकुमारी, कठूमर से मंगला राम, बसेडी से रानी सिलोटिया, चैहटन से तरूण कागा, जैसलमेर से छोटू सिंह भाटी, पोकरण शैतान सिंह, अनूपगढ़ शिमला बावरी, संगरिया से कृष्ण कडवा, गीता वर्मा, बस्सी से अवंती को सूची में कोई जगह नहीं मिल पाई है।

ये हैं उम्मीदवारों के नाम

1- श्रीगंगानगर से विनीता आहूजा
2- अनूपगढ़ (एससी) से संतोष बावरी
3- संगरिया से गुरदीप सिंह शाहपीणी
4- बीकानेर (पश्चिम) से गोपाल जोशी
5- श्रीडूंगरगढ़ से ताराचंद सारस्वत
6- नोखा से बिहारलाल बिश्नोई
7- रतनगढ़ से अभिनेष महर्षि
8- सीकर से रतन जलधारी
9- दूदू से प्रेमचंद बैरवा
10- झोटवाड़ा    से राजपाल सिंह शेखावत
11 - मालवीय नगर से कालीचरण सराफ
12- बगरू (एससी) से कैलाश वर्मा
13- बस्सी (एसटी) से कन्हैयालाल मीणा
14- चाकसू (एससी) से रामोतार बैरवा
15- रामगढ़ से सुखवंत सिंह
16- कठूमर से बाबूलाल मैनेजर
17- बसेड़ी (एससी) से छितरिया जाटव
18- राजाखेड़ा    से अशोक शर्मा
19- हिण्डौन (एससी) से मंजू खैरवाल
20- सिकराय (एससी) से विक्रम बंसीवाल
21- जैसलमेरसे सांगसिंह भाटी
22- पोकरण से प्रताप पुरी
23- शिव से खुमाण सिंह
24- चैहटन से आदूराम मेघवाल
25- गढ़ी (एसटी) से कैलाश मीणा
26- बांसवाड़ा (एसटी) से अखड़ू महीरा
27- कपासन से अर्जुन जीनगर
28- नाथद्वारा से महेश प्रताप सिंह
29- जहाजपुर से गोपीचंद मीणा
30- केशवराय पाटन से चंद्रकांता मेघवाल
31- डग से कालूलाल मेघवाल

Web Title: rajasthan election 2018: bjp releases second list of 31 candidates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे