राजस्‍थान : आठ आईएएस अधिकारियों के तबादले

By भाषा | Updated: April 20, 2021 17:15 IST2021-04-20T17:15:18+5:302021-04-20T17:15:18+5:30

Rajasthan: eight IAS officers transferred | राजस्‍थान : आठ आईएएस अधिकारियों के तबादले

राजस्‍थान : आठ आईएएस अधिकारियों के तबादले

जयपुर, 20 अप्रैल राजस्‍थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के आठ अधिकारियों के तबादले व पदस्‍थापन आदेश बुधवार को जारी किए जिसके तहत दिनेश कुमार यादव को जयपुर का संभागीय आयुक्‍त बनाया गया है।

कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राजेंद्र भट्ट उदयपुर के नये संभागीय आयुक्‍त होंगे।

इसी तरह विकास सीतारामजी भाले को शासन सचिव (खेल व युवा मामले), जितेंद्र कुमार उपाध्‍याय को आयुक्‍त देवस्‍थान विभाग बनाया गया है। वहीं नथमल डिडेल हनुमानगढ़ व लोकबंधु बाड़मेर के नये जिला कलेक्‍टर होंगे। इसके अलावा अवधेश मीणा व मेघराज सिंह रतनू का भी तबादला किया गया है।

वहीं राज्‍य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच सरकार ने दो आईएएस आबकारी आयुक्‍त जोगाराम व राजस्‍थान राज्‍य खनिज व खान निगम के निदेशक ओम प्रकाश कसेरा की सेवाएं अस्‍थाई तौर पर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधीन की हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: eight IAS officers transferred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे