सरकारी नौकरी! राजस्थान में आयुष विभाग ने 652 पदों पर निकाली भर्ती; जानें योग्यता, वेतन और आवेदन की आखिरी तारीख

By अनिल शर्मा | Updated: June 25, 2023 14:56 IST2023-06-25T14:56:09+5:302023-06-25T14:56:09+5:30

Ayurveda Medical Officer Recruitment 2023: आयुष विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, 20-45 साल के अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकेंगे और विभिन्न श्रेणियों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में अलग-अलग छूट मिलेगी।

Rajasthan Department of AYUSH recruited 652 posts know eligibility and salary | सरकारी नौकरी! राजस्थान में आयुष विभाग ने 652 पदों पर निकाली भर्ती; जानें योग्यता, वेतन और आवेदन की आखिरी तारीख

सरकारी नौकरी! राजस्थान में आयुष विभाग ने 652 पदों पर निकाली भर्ती; जानें योग्यता, वेतन और आवेदन की आखिरी तारीख

Highlightsअभ्यर्थी पोर्टल के जरिए 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।विभाग ने अभ्यर्थियों से कहा है कि आवेदन के लिए आखिरी तारीख का इंतजार ना करें।

Ayurveda Medical Officer Recruitment 2023: राजस्थान में आयुष विभाग ने आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के 652 पदों पर भर्ती निकाली है जिसके लिए आयुर्वेद में स्नातक डिग्री या समकक्ष अनिवार्य है। आयुष विभाग ने संबंधित भर्ती के लिए एक विज्ञप्ति भी जारी की है। इसके मुताबिक, 20-45 साल के अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकेंगे और विभिन्न श्रेणियों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में अलग-अलग छूट मिलेगी। चयनित होने के बाद शुरुआत में हर महीने 82,400 रुपए वेतन मिलेगा।

विभाग ने अभ्यर्थियों से कहा है कि आवेदन के लिए आखिरी तारीख का इंतजार ना करें। अभ्यर्थी पोर्टल के जरिए 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही करना है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी के लिए कुल 652 पद हैं।

कैसे करें आवेदन 

आधिकारिक वेबसाइट dsrrau.info पर जाएं। इसके बाद DSRRAU रिक्रूटमेंट या करियर पर क्लिक करें। सम्बंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र भरें। इसके बाद उम्मीदवार जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें। आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए हार्ड कॉपी का प्रिंट आउट कर लें।

Web Title: Rajasthan Department of AYUSH recruited 652 posts know eligibility and salary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे